Question :
A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
Answer : D
ध्वनि उच्चतम वेग से -
A) O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
B) 3O˚C पर शुष्क वायु में गमन करती हैं
C) O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
D) 3O˚C पर आर्द्र वायु में गमन करती हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित धातुओ :
(i) प्लेटीनम
(ii) स्वर्ण
(iii) तांबा
(iv) सीसा
का उनके घनत्व के पढ़ते क्रम के व्यवस्था कीजिये -
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 2
प्राथमिक वर्ण -
A) इन्द्रधनुष के वर्ण है
B) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के वर्ण है
C) वे हैं जो अन्य वर्णो के मिश्रण से नहीं बनाए जा सकते
D) प्राकृतिक रुप में उपलब्ध वर्ण होते हैं
Related Questions - 3
प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियों तरंगों का वेग -
A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) एकसमान होता है
D) अनन्त (असीमित) होता है
Related Questions - 4
एक पुलिस की गाड़ी सायरन बजाती हुई किसी प्रेक्षक से दूर जा रही है तो सायरन के सामान्य तरत्व (तीक्ष्णता) के सापेक्ष उसकी ध्वनि का तारत्व -
A) कम होगा
B) एक समान होगा
C) अधिक होगा
D) गाड़ी की गतिअनुसार कम या अधिक होगा
Related Questions - 5
पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?
A) कोई भाग नहीं
B) किरीट (corona)
C) वर्णमंडल (chromosphere)
D) प्रकाश मंडल (photosphere)