Question :

प्रकाश के वेग की तुलना में रेडियों तरंगों का वेग -


A) कम होता है
B) अधिक होता है
C) एकसमान होता है
D) अनन्त (असीमित) होता है

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक वायुयान धवन-पथ (run way) से 100 m/ s के वेग से उड़ान भरता है। यदि वायुयान अपने विश्रामस्थल से 10 m /s2 के एक समान त्वरण बढ़ता है । तो अपेक्षित वेग प्राप्त करने के लिए धावन – पथ की लम्बाई कितनी होनी चाहिए ?


A) 200 मीटर
B) 250 मीटर
C) 500 मीटर
D) 1000 मीटर

View Answer

Related Questions - 2


समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण -


A) रडार
B) सोनार
C) क्वासार
D) पल्सार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा कण-प्रतिकण है ?


A) प्रोट्रॉन, न्यूट्रॉन
B) फोट्रॉन, इलेक्ट्रॉन
C) इलेक्ट्रॉन, पाजिट्रॉन
D) न्यूट्रियो, न्यूट्रॉन

View Answer

Related Questions - 4


डी◦ सी◦ की आपेक्षा ए◦ सी◦ के लाभ यह है कि -


A) इसमें अपेक्षाकृत अधिक ऊर्जा होती है
B) इसमें वोल्टता के उतार-चढ़ाव नहीं होते
C) इसकी जनन (उत्पादन) लागत कम आती है
D) यह कम ऊर्जा हानि के साथ लम्बी दूरी तक (संचरित) की जा सकती है

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित कराती है ?


A) डायनेमों
B) ट्रान्सफार्मर
C) विद्युत मोटर
D) प्रेरक (inductor)

View Answer