Question :

विद्युत् बल्ब में निम्न दाब पर नाइट्रोजन या आर्गन गैस की कुछ मात्रा इसलिए भरी जाती है जिससे -


A) गर्म तन्तु ठंडा रहे
B) तन्तु का वाष्पन न हो पाए
C) बल्ब वायुमंडलीय दाब वहन कर पाए
D) तन्तु की प्रभा अधिक हो

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


इन्द्रधनुष का बनना वायुमंडल में वर्तमान जल की बूंदों द्वारा प्रकाश का -


A) परिक्षेपण है
B) प्रकीर्णन है
C) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है
D) परिक्षेपण व पूर्ण आन्तरिक परावर्तन दोनों ही हैं

View Answer

Related Questions - 2


पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे झुकता है जिससे -


A) फिसल न जाए
B) चाल बढ़ जाए या तेजी से चढ़ सके
C) थकान कम हो
D) स्थायित्व (स्थिरता) में वृद्धि हो

View Answer

Related Questions - 3


वृद्धावस्था में लिखने व पढ़ने हेतु चश्मा लगाना पड़ता है क्योंकि -


A) नेत्र लेंस कमजोर हो जाते हैं
B) नेत्र की समायोजन क्षमता में कमी आ जाती है
C) नेत्र-गोलक (eye ball) कुछ छोटा हो जाता है
D) नेत्र के लेंसों की आवर्धन-क्षमता में कमी आ जाती है

View Answer

Related Questions - 4


बाह्रा अंतरिक्ष में स्थित अंतरिक्ष-यात्री -


A) दिन के समय तारे नहीं देख पाता है
B) तारों को बिलकुल भी नहीं देख पाता है
C) दिन के समय सूर्य की विपरीत दिशा में तारों को देख पाता है
D) सभी दिशाओं में दिन के समय तारे देख पाता है

View Answer

Related Questions - 5


ध्वनि में डाप्लर प्रभाव उस समय नहीं सुनाई पड़ता जबकि -


A) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक से दूर जा रहा हो
B) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक की ओर आ रहा हो
C) ध्वनि का स्रोत प्रेक्षक व स्रोत की सीध-रेखा के लम्बवत् गमन
D) ध्वनि का स्रोत अति उच्च आवृत्ति की ध्वनि उत्पन्न करता हो

View Answer