Question :
A) गर्म तन्तु ठंडा रहे
B) तन्तु का वाष्पन न हो पाए
C) बल्ब वायुमंडलीय दाब वहन कर पाए
D) तन्तु की प्रभा अधिक हो
Answer : B
विद्युत् बल्ब में निम्न दाब पर नाइट्रोजन या आर्गन गैस की कुछ मात्रा इसलिए भरी जाती है जिससे -
A) गर्म तन्तु ठंडा रहे
B) तन्तु का वाष्पन न हो पाए
C) बल्ब वायुमंडलीय दाब वहन कर पाए
D) तन्तु की प्रभा अधिक हो
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
हमें सदैव चन्द्रमा का एक ही पार्श्व दिखाई देने का कारण है -
A) चन्द्रमा की अपने अक्ष पर घूर्णन की अवधि, पृथ्वी के चारों और परिक्रमा अवधि के बराबर होना
B) चन्द्रमा का स्थिर होना
C) चन्द्रमा द्वारा पृथ्वी की परिक्रमा अवधि पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि के बराबर होना
D) जिस तरह पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन करती है चन्द्रमा का उस तरह नहीं करना
Related Questions - 2
कार के हैड-लैम्प में प्रयुक्त दर्पण -
A) समतल दर्पण होता है
B) गोलीय दर्पण लगा होता है
C) गोलीय अवतल दर्पण लगा होता है
D) परवलयिक (parabolic) अवतल दर्पण होता है
Related Questions - 3
हाइड्रोजन गैस भरा गुब्बारा -
A) सदैव हवा में ऊपर उठता है
B) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार से बहुत कम हो
C) हवा में केवल तब ही ऊपर उठता है जब उसका कुल भार विस्थापित वायु के भार के बराबर हो
D) हवा में कभी नहीं उठ सकता है
Related Questions - 4
एक स्थान से दूसरे तक तरंग के गमन में -
A) पदार्थ का अभिगमन होता है
B) ऊर्जा का अभिगमन होता है
C) द्रव्यमान का अभिगमन होता है
D) किसी का भी अभिगमन नहीं होता
Related Questions - 5
पृथ्वी की औसत त्रिज्या (R) व औसत घनत्व (d), गुरुत्व के कारण त्वतण का औसत मान (g) तथा सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण स्थिरांक (G) के आंकड़ो के अनुसार, पृथ्वी के द्रव्यमान की गणना -
A) केवल R व d को प्रयुक्त कर के हो सकती है
B) केवल G व g को प्रयुक्त कर के हो सकती है
C) g, G व g. को प्रयुक्त कर के हो सकती है
D) केवल R व G को प्रयुक्त कर के हो सकती है