Question :

एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर में जल का तल -


A) ऊपर उठ जाता
B) नीचे गिर जाता
C) पूर्ववत् बना रहेगा
D) पहले ऊपर उठेगा तत्पश्चात् नीचे गिर जाएगा

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?


A) कोई भाग नहीं
B) किरीट (corona)
C) वर्णमंडल (chromosphere)
D) प्रकाश मंडल (photosphere)

View Answer

Related Questions - 2


न्यूटन के गति के तृतीय नियम में कार्य – बल प्रतिकारी बल -

 

 

1) भिन्न पिंडों पर कार्यरत होते हैं

2) एक ही पिंड पर कार्यरत होते हैं

3) सदैव बराबर नहीं होते हैं

4) सदैव बराबर होते हैं

 

नीचे दिए गए संकेतों से सहीं उत्तर चुनिए -


A) 1 और 3
B) 1 और 4
C) 2 और 4
D) 2 और 3

View Answer

Related Questions - 3


किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि


A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।

View Answer

Related Questions - 4


विद्युत् उपकरण को भूसंपर्कित किया जाता है जिससे -


A) किसी खराबी से उपकरण को बचाया जा सके
B) बिजली का झटका न लगे
C) बिजली की खपत कम हो
D) लघुपथन न हो

View Answer

Related Questions - 5


एक छड़ चुम्बक के सिरे पर चिपक कर लटके दो इस्पात आलपिन ऊर्ध्वाधर (एक सीध में) नहीं लटक पाते क्योंकि


A) पिनों के शीर्ष ठीक प्रकार से गोल नहीं बने होते
B) पिनों के शीर्ष गोलाकार होते हैं
C) समान ध्रुव एक दूसरे के प्रतिकर्षित होते हैं
D) पिन चुम्बकीय पदार्थ के बने होते हैं

View Answer