Question :

एक जल भरे बीकर में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है, बर्फ के पिघलने पर बीकर में जल का तल -


A) ऊपर उठ जाता
B) नीचे गिर जाता
C) पूर्ववत् बना रहेगा
D) पहले ऊपर उठेगा तत्पश्चात् नीचे गिर जाएगा

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


ध्वनि का तारत्व (pitch) या (तीक्ष्णता shrillness) का निर्धारण ध्वनि -


A) के वेग से होता है
B) के आयम (amplitude) से ज्ञात होता है
C) की आवृति से होता है
D) की प्रबलता (loudness) से होता है

View Answer

Related Questions - 2


साबुन के बुलबुले को श्वेत वर्णी प्रकाश में देखने पर उनमें अनेक रंग दिखाई पड़ते हैं ऐसा -


A) पतली फिल्म द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है
B) बुलबुलों द्वारा परावर्तित प्रकाश के व्यतिकरण के कारण होता है
C) प्रकाश के वर्ण-परिक्षेपण के कारण होता है
D) साबुन के घोल की वर्ण-विशेषताओं के कारण होता है

View Answer

Related Questions - 3


एक छड़ चुम्बक के सिरे पर चिपक कर लटके दो इस्पात आलपिन ऊर्ध्वाधर (एक सीध में) नहीं लटक पाते क्योंकि


A) पिनों के शीर्ष ठीक प्रकार से गोल नहीं बने होते
B) पिनों के शीर्ष गोलाकार होते हैं
C) समान ध्रुव एक दूसरे के प्रतिकर्षित होते हैं
D) पिन चुम्बकीय पदार्थ के बने होते हैं

View Answer

Related Questions - 4


पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है ?


A) कोई भाग नहीं
B) किरीट (corona)
C) वर्णमंडल (chromosphere)
D) प्रकाश मंडल (photosphere)

View Answer

Related Questions - 5


धातु के एक गुटके को गरही झील में गिराने पर जैसे-जैसे वह गहरा डूबता जाता है उस पर उत्प्लाव-बल (buoyant force) -


A) बढ़ता है
B) घटता है
C) एक विशेष गहराई पर समाप्त हो जाता है
D) स्थिर रहता है

View Answer