Question :
A) तापमान अधिक हो और वह शुष्क हो
B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो
C) तापमान कम हो और वह आर्द्र हो
D) तापमान कम हो और वह शुष्क हो
Answer : B
हमें अधिकतम पसीना तब आता है जब वायु का -
A) तापमान अधिक हो और वह शुष्क हो
B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो
C) तापमान कम हो और वह आर्द्र हो
D) तापमान कम हो और वह शुष्क हो
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
किसी पिंड का द्रव्यमान उसके अपने भार से भिन्न होता है, क्योंकि
A) द्रव्यमान एक चर राशि है जबकि भार स्थिर राशि है।
B) भिन्न-भिन्न स्थानों पर द्रव्यमान में बहुत कम और भार में अधिक परिवर्तन होता है।
C) विषुवत रेखा से ध्रुवों पर जाने से द्रव्यमान स्थिर रहता है और भार में वृद्धि होती है।
D) पदार्थ की मात्रा का मापक द्रव्यमान है किन्तु भार एक बल है।
Related Questions - 2
प्रकाश-विद्युत् सेल -
A) विद्युत् ऊर्जा को प्रकार ऊर्जा में परिवर्तित करता है
B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् में परिवर्तित करता है
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन सौर-मंडल में नहीं है ?
A) क्षुद्र-ग्रह(asteroids)
B) धूमकेतू
C) ग्रह
D) निहारिकाएं(nebuale)
Related Questions - 4
निम्नलिखित धातुओ :
(i) प्लेटीनम
(ii) स्वर्ण
(iii) तांबा
(iv) सीसा
का उनके घनत्व के पढ़ते क्रम के व्यवस्था कीजिये -
A) 3, 4, 2, 1
B) 4, 3, 2, 1
C) 1, 2, 3, 4
D) 3, 4, 1, 2
Related Questions - 5
मानव नेत्र का वह भाग जो फोटाग्राफी कैमरा के द्वारक के समान कार्य करता है -
A) परितारिका (iris) कहलाता है
B) लेंस कहलाता है
C) तारा (पुतली) कहलाता है
D) रोमाभ पेशियां (ciliary muscles)कहलाता है