Question :
A) तापमान अधिक हो और वह शुष्क हो
B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो
C) तापमान कम हो और वह आर्द्र हो
D) तापमान कम हो और वह शुष्क हो
Answer : B
हमें अधिकतम पसीना तब आता है जब वायु का -
A) तापमान अधिक हो और वह शुष्क हो
B) तापमान अधिक हो और वह आर्द्र हो
C) तापमान कम हो और वह आर्द्र हो
D) तापमान कम हो और वह शुष्क हो
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ रहे वायुयान के अन्दर,
A) दाब बाह्रा-दाब के समान ही होता है
B) वायु पम्पों की सहायता से सामान्य दाब बनाए रखा जाता है
C) बाहर की अपेक्षा कम दाब होता है
D) सामान्य आर्द्रता तथा आंशिक निर्वात बनाए रखा जाता है
Related Questions - 2
परमाणु की प्रभावी की त्रिज्या -
A) 10-6 मीटर होती है
B) 10-10 मीटर होती है
C) 10-14 मीटर होती है
D) 10-15 मीटर होती है
Related Questions - 3
जल से भरे गिलास के नीचे दबे कागज को शीघ्रता से गिलास के नीचे से जल को छिड़काए बिना ही खींचा जा सकता है। ये परिघटना-
A) कागज व गिलास के मध्य घर्षण की कमी दर्शाती है।
B) न्यूटन के तृतीय नियम को दर्शाती है।
C) जड़त्व के गुण को दर्शाती है।
D) त्वरण को दर्शाती है।
Related Questions - 4
विद्युत् उपकरण को भूसंपर्कित किया जाता है जिससे -
A) किसी खराबी से उपकरण को बचाया जा सके
B) बिजली का झटका न लगे
C) बिजली की खपत कम हो
D) लघुपथन न हो
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सौर-मंडल में नहीं है ?
A) क्षुद्र-ग्रह(asteroids)
B) धूमकेतू
C) ग्रह
D) निहारिकाएं(nebuale)