Question :
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
सूर्यास्त के पूर्व सूर्य गहरा नारंगी-लाल-आभायुक्त प्रतीत होता है क्योकिं -
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक साधारण फ्लुओरेसेंट (प्रतिदीप्ति) टयूब में -
A) सोडियम वाष्प भरी होती है
B) निम्न दाब पर आर्गन भरी होती है
C) निम्न दाब पर पारा वाष्प भरी होती है
D) पारा-ऑक्साइड और निऑन भरा होता है
Related Questions - 2
ध्वनि की प्रबलता का निर्धारण उसके -
A) आयाम से करते हैं
B) आवृति से करते हैं
C) तरंग दैर्घ्य से करते हैं
D) वेग से करते हैं
Related Questions - 3
परमाणु की प्रभावी की त्रिज्या -
A) 10-6 मीटर होती है
B) 10-10 मीटर होती है
C) 10-14 मीटर होती है
D) 10-15 मीटर होती है
Related Questions - 4
सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया -
A) यूरेनियम का विखंडन है
B) हीलियम का संलयन है
C) हाइड्रोजन का संलयन है
D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है
Related Questions - 5
यूरेनियम-235 में विखंडन तब होता है जब यह -
A) तेज गतिक प्रोट्रॉन का परिग्रहण (capture) करता है
B) तेज गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
C) मंद गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
D) फोट्रॉन का परिग्रहण करता है