Question :
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
सूर्यास्त के पूर्व सूर्य गहरा नारंगी-लाल-आभायुक्त प्रतीत होता है क्योकिं -
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
लाउडस्पीकर में ऊर्जा का परिवर्तन -
A) ध्वनि से यांत्रिक तत्पश्चात् विद्युत ऊर्जा में होता हैं
B) विद्युत से यांत्रिक तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
C) ध्वनि से विद्युत तत्पश्चात् ध्वनि ऊर्जा में होता है
D) यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में होता है
Related Questions - 2
प्रतिदीप्ति लैम्प एवं टेलीवीजन की पिक्चर टयूब प्रप्तिदीप्ति परिघटना द्वारा प्रकाश उत्सर्जित करते हैं जो -
A) दोनों युक्तियों में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
B) दोनों युक्ति-साधनों में इलेक्ट्रॉनों के पुंज के कारण उत्पन्न होता है
C) प्रतिदीप्ति लैंप में इलेक्ट्रॉनों के पुंज तथा टेलीविजन ट्यूब में परावैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
D) टेलीविजन ट्यूब में इल्क्ट्रॉनों के पुंज तथा प्रतिदीप्ति लैंप में पराबैंगनी किरणों के कारण उत्पन्न होता है
Related Questions - 3
ठंडे क्षेत्रों में जहां ताप O˚C से नीचे जा सकता है किसान अपनी फसल को नुकसान से बचाने के लिए खेतों को पानी से भर देते हैं क्योकि -
A) ठंडे प्रदेशों में पानी पर्याप्त मात्रा में मिलता है
B) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता अधिक है।
C) जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता कम है।
D) ठंडे क्षेत्रों में मिट्टी द्वारा बहुत अधिक जल अवशोषित कर लिया जाता है
Related Questions - 4
लेजर के अनुप्रयोगों में से एक अनुप्रयोग नहीं है-
(i) होलोग्राफी
(ii) चिकित्सीय
(ii) शल्य क्रिया
(iv) नियंत्रित ताप-नाभिकीय अभिक्रियाएं
नीचे दिए गए संकेतों से सही उत्तर चुनिए
A) (i), (ii) ,(iii) व (iv)
B) (iv)
C) केवल (i) व (iii)
D) (i), (ii) व (iii)
Related Questions - 5
रेफ्रीजरेटर का प्रती प्रशीतित्र (फ्रीजर) उसमें सबसे ऊपर लगाया जाता है -
A) जिससे वह, रेफ्रीजरेटर में नीचे लगे तप्त संपीडित्र (compressor) से दूर रहे
B) क्योंकि ऐसा सुविधाजनक है
C) जिससे यह संवहन धारा (convection current) के समुचित प्रवाह से सारे भीतरी भाग को ठंडा कर सके
D) ऐसा करने का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है