Question :
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
सूर्यास्त के पूर्व सूर्य गहरा नारंगी-लाल-आभायुक्त प्रतीत होता है क्योकिं -
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
यूरेनियम-235 में विखंडन तब होता है जब यह -
A) तेज गतिक प्रोट्रॉन का परिग्रहण (capture) करता है
B) तेज गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
C) मंद गतिक न्यूट्रॉन का परिग्रहण करता है
D) फोट्रॉन का परिग्रहण करता है
Related Questions - 2
प्रकाश-विद्युत् सेल -
A) विद्युत् ऊर्जा को प्रकार ऊर्जा में परिवर्तित करता है
B) ऊष्मा ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित करता है
C) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है
D) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् में परिवर्तित करता है
Related Questions - 3
पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी -
A) उच्च आवृति है
B) उच्च आयाम है
C) निम्न आवृति है
D) कमजोर वाक्-तन्तु (vocal cord) हैं
Related Questions - 4
रेफ्रीजरेटर का प्रती प्रशीतित्र (फ्रीजर) उसमें सबसे ऊपर लगाया जाता है -
A) जिससे वह, रेफ्रीजरेटर में नीचे लगे तप्त संपीडित्र (compressor) से दूर रहे
B) क्योंकि ऐसा सुविधाजनक है
C) जिससे यह संवहन धारा (convection current) के समुचित प्रवाह से सारे भीतरी भाग को ठंडा कर सके
D) ऐसा करने का कोई विशेष प्रयोजन नहीं है
Related Questions - 5
सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियम का प्रस्तुतकर्त्ता -
A) कैप्लर
B) गैलीलियो
C) न्यूटन
D) कॉपरनिक्स