Question :
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
सूर्यास्त के पूर्व सूर्य गहरा नारंगी-लाल-आभायुक्त प्रतीत होता है क्योकिं -
A) दिन के अन्त में सूर्य अति तप्त होता है
B) संध्या में सूर्य में हीलियम की मात्रा में वृद्धि हो जाती है
C) सूर्य केवल नारंगी-लाल वर्ण का प्रकाश उत्सर्जित करता है
D) सूर्य के प्रकाश को अधिक मोटे वायुमंडल में गमन करना पड़ता है जिससे अन्य वर्ण प्रकीर्णित हो जाते हैं और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाते हैं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित वर्ण-अनुक्रम में कौन-सा क्रम उचित रुप में हैं ?
A) बैगनी, नीला, लाल
B) हरा, नारंगी, लाल
C) लाल, हरा, जामुनी (indigo)
D) नीला, हरा, पीला
Related Questions - 2
पायरेक्स के बने गिलास में गर्म पानी डालने पर वह नहीं चटखता है क्योंकि पायरेक्स -
A) मजबूत पदार्थ है
B) गर्म करने से अधिक प्रसारित नहीं होता
C) ऊष्मा का सुचालक है
D) बाहर से और भीतर से समान रुप से प्रसारित होता है
Related Questions - 3
कांच के फ्लास्क में भरे द्रव के द्रव्यमान को गर्म करने पर -
A) द्रव का घनत्व अपरिवर्तनीय रहेगा
B) द्रव का घनत्व बढ़ जाएगा
C) फ्लास्क में द्रव का तल तुरन्त ही बढ़ना शुरु कर देगा
D) फ्लास्क में द्रव का तल पहले कुछ गिरेगा तत्पश्चात् बढ़ना प्रारम्भ करेगा।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किससे ऊर्जा सीधे ही प्राप्त होती है ?
A) सूर्य
B) समुंद्र
C) अंतरिक्ष
D) वायुमंडल
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ भारी मशीनों में स्नेहक के रुप में प्रयुक्त किया जाता है ?
A) बाक्साइड
B) गंधक
C) फॉस्फोरस
D) ग्रेफाइट