Question :

सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

Answer : D

Description :


CPU मुख्यतः तीन घटकों से मिलकर बना होता है।

 

1. कंट्रोल यूनिट (CU)

2. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

3. मेमोरी यूनिट (MU)


Related Questions - 1


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है |


A) PostgreSQL
B) SAK
C) FoxPro
D) dBASE

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

View Answer

Related Questions - 4


जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-


A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

View Answer