Question :

सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

Answer : D

Description :


CPU मुख्यतः तीन घटकों से मिलकर बना होता है।

 

1. कंट्रोल यूनिट (CU)

2. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

3. मेमोरी यूनिट (MU)


Related Questions - 1


कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?


A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है

View Answer

Related Questions - 2


ऐब्सोल्यूट ________ में इन्टरनेट पर फाइल का सम्पूर्ण पता होता है |


A) जावास्क्रिप्ट
B) यूआरएल
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 3


पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?


A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|

View Answer