Question :

सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?


A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)

Answer : D

Description :


CPU मुख्यतः तीन घटकों से मिलकर बना होता है।

 

1. कंट्रोल यूनिट (CU)

2. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU)

3. मेमोरी यूनिट (MU)


Related Questions - 1


निम्न में से E.D.P. का पूरा नाम है-


A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग
B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पॉवर
D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट

View Answer

Related Questions - 2


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई विडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर पर सेव (Save) की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?


A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना

View Answer

Related Questions - 4


सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?


A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज

View Answer

Related Questions - 5


एस.एम.एस. का अर्थ है-


A) स्विफ्ट मेल सिस्टम
B) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
C) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
D) स्पीड मेल सर्विस

View Answer