Question :

आजकल की कंप्यूटर भाषा में, ए आई (AI) का लोकप्रिय पूरा नाम है :


A) Artificial Intelligence
B) Absolute Intelligence
C) Augmented Intelligence
D) Abstract Intelligence

Answer : A

Description :


कंप्यूटर भाषा में, ए आई (AI) का लोकप्रिय पूरा नाम कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) है| यह इंसानों की प्राकृतिक बुद्धिमत्ता को मशीनों में बदलने का प्रयास करता है जिससे वे बुद्धिमानी से व्यवहार कर सके| सीरी, गूगल नोड, अलेक्सा जैसे इंटेलिजेंस डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट उपकरण, ए आई (AI) द्वारा संचालित होते है|


Related Questions - 1


सुपर कंप्यूटर -


A) मेनफ्रेम कंप्यूटरों से आकार और प्रोसेसिंग क्षमता में छोटे हैं|
B) अधिकांश घरों में आम हैं|
C) में हजारों माइक्रोप्रोसेसर होते हैं|
D) उनकी कंप्यूटिंग क्षमता की कमी के कारण शोधकर्ताओं द्वारा ही प्रयोग किये जाते हैं|

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?


A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)

View Answer

Related Questions - 3


कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?


A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर

View Answer

Related Questions - 4


एस.एम.एस. का अर्थ है-


A) स्विफ्ट मेल सिस्टम
B) शार्ट मैसेजिंग सर्विस
C) शार्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट
D) स्पीड मेल सर्विस

View Answer

Related Questions - 5


इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।


A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड

View Answer