Question :

कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|


A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स

Answer : D

Description :


कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें आमतौर पर एन्ड यूजर्स कहते हैं|


Related Questions - 1


शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-


A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस

View Answer

Related Questions - 2


________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |


A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है?


A) निर्देश चक्र
B) मेमोरी फॉर्मेटिंग टाइम
C) सी.पी.यू. आवृत्ति
D) मेमोरी एक्सेस टाइम

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?


A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|

View Answer

Related Questions - 5


'डेटा' का एकवचन क्या है?


A) डेटम
B) डॉट
C) डाटा
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer