Question :

एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

Answer : B

Description :


एड्रेस बस एक कंप्यूटर बस आर्किटेक्चर है, जिसका उपयोग उपकरणों के बीच डेटा को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है जिसे भौतिक मेमोरी के हार्डवेयर पते द्वारा पहचाना जाता है, जिसे मेमोरी स्टोरेज तक पहुंचाने के लिए डेटा बेस को सक्षम करने के लिए बाइनरी नंबरों के रूप में संग्रहित किया जाता है। यह बस केवल सीपीयू एवं रैम को जोड़ता है।


Related Questions - 1


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer

Related Questions - 2


पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

View Answer

Related Questions - 3


भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर है :


A) आर्यभट
B) विशाल
C) बुद्ध
D) परम

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

View Answer

Related Questions - 5


एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer