Question :

एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

Answer : B

Description :


एड्रेस बस एक कंप्यूटर बस आर्किटेक्चर है, जिसका उपयोग उपकरणों के बीच डेटा को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है जिसे भौतिक मेमोरी के हार्डवेयर पते द्वारा पहचाना जाता है, जिसे मेमोरी स्टोरेज तक पहुंचाने के लिए डेटा बेस को सक्षम करने के लिए बाइनरी नंबरों के रूप में संग्रहित किया जाता है। यह बस केवल सीपीयू एवं रैम को जोड़ता है।


Related Questions - 1


सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-


A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर

View Answer

Related Questions - 2


वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?


A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल

View Answer

Related Questions - 3


अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?


A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-


A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क

View Answer

Related Questions - 5


विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है-


A) परम-10000
B) जे-8
C) येन्हा-3
D) फ्रंटियर

View Answer