Question :

एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

Answer : B

Description :


एड्रेस बस एक कंप्यूटर बस आर्किटेक्चर है, जिसका उपयोग उपकरणों के बीच डेटा को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है जिसे भौतिक मेमोरी के हार्डवेयर पते द्वारा पहचाना जाता है, जिसे मेमोरी स्टोरेज तक पहुंचाने के लिए डेटा बेस को सक्षम करने के लिए बाइनरी नंबरों के रूप में संग्रहित किया जाता है। यह बस केवल सीपीयू एवं रैम को जोड़ता है।


Related Questions - 1


जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______


A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा पार्ट कंप्यूटर का ‘दिमाग’ है?


A) CPU
B) मॉनीटर
C) RAM
D) ROM

View Answer

Related Questions - 4


सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?


A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए

View Answer

Related Questions - 5


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer