Question :

एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

Answer : B

Description :


एड्रेस बस एक कंप्यूटर बस आर्किटेक्चर है, जिसका उपयोग उपकरणों के बीच डेटा को स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है जिसे भौतिक मेमोरी के हार्डवेयर पते द्वारा पहचाना जाता है, जिसे मेमोरी स्टोरेज तक पहुंचाने के लिए डेटा बेस को सक्षम करने के लिए बाइनरी नंबरों के रूप में संग्रहित किया जाता है। यह बस केवल सीपीयू एवं रैम को जोड़ता है।


Related Questions - 1


LAN का असंक्षिप्त रूप क्या है?


A) लाइन एरिया नेटवर्क
B) लिनीयर एरिया नेटवर्क
C) लोकल एरिया नेटवर्क
D) लैंड एरिया नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 2


स्मार्ट कार्ड है-


A) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
B) स्पेशल पर्पज कार्ड
C) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
D) प्रोसेसिंग यूनिट में डेटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी

View Answer

Related Questions - 3


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer

Related Questions - 4


100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-


A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns

View Answer

Related Questions - 5


अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

View Answer