Question :

निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र

Answer : D

Description :


प्रचालन तंत्र (Operating System) यंत्र नहीं है अपितु सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जबकि प्रिंटर, माउस और की-बोर्ड कंप्यूटर हार्डवेयर (यंत्र) हैं|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer

Related Questions - 2


बड़ी संख्या में निर्देशों वाला कंप्यूटर एक ________ कहलाता है |


A) CISS
B) RISS
C) RISC
D) CISC

View Answer

Related Questions - 3


_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।


A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?


A) माउस पैड
B) टच पैड
C) की-बोर्ड
D) ऑप्टिकल स्कैनर

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?


A) इनवाइस बनाता है
B) गणनाएं और प्रोसेसिंग करता है
C) डेटा डिलीट करता है
D) डेटा को करप्ट करता है

View Answer