Question :

निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र

Answer : D

Description :


प्रचालन तंत्र (Operating System) यंत्र नहीं है अपितु सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जबकि प्रिंटर, माउस और की-बोर्ड कंप्यूटर हार्डवेयर (यंत्र) हैं|


Related Questions - 1


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।


A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 3


कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?


A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-


A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer