Question :
A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र
Answer : D
निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र
Answer : D
Description :
प्रचालन तंत्र (Operating System) यंत्र नहीं है अपितु सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जबकि प्रिंटर, माउस और की-बोर्ड कंप्यूटर हार्डवेयर (यंत्र) हैं|
Related Questions - 1
कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
A) एक्सक्यूटिंग
B) प्रोसेसिंग
C) कंट्रोलिंग
D) अंडरस्टैंडिंग
Related Questions - 2
सी.पी.यू. (CPU) के घटक कौन-से हैं?
A) मॉनीटर और प्रिंटर जैसे आउटपुट डिवाइसेस
B) फ्लॉपी और पेन ड्राइव जैसे एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसेस
C) कीबोर्ड और माउस जैसे इनपुट डिवाइसेस
D) कंट्रोल यूनिट और ए.एल.यू. (ALU)
Related Questions - 3
एम एस वर्ड डाक्यूमेंट में दूसरे लाइन में जाने के लिए किस ‘की’ का प्रयोग होता है ?
A) एन्टर की
B) एस्केप की
C) शिफ्ट की
D) रिटर्न की
Related Questions - 4
_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।
A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस
Related Questions - 5
कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?
A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|