Question :

निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र

Answer : D

Description :


प्रचालन तंत्र (Operating System) यंत्र नहीं है अपितु सिस्टम सॉफ्टवेयर है, जबकि प्रिंटर, माउस और की-बोर्ड कंप्यूटर हार्डवेयर (यंत्र) हैं|


Related Questions - 1


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

View Answer

Related Questions - 2


‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?


A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 3


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer

Related Questions - 4


किसी कार्य को अंजाम देते समय CPU में बाधा डालने वाले सिग्नल जो कार्य के प्रारंभ अथवा समाप्त होने का द्योतक है, कहलाता है-


A) वायरस (कीटाणु)
B) वार्म (कीट)
C) त्रुटि
D) व्यवधान

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

View Answer