Question :

कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?


A) वॉन न्यूमेन
B) जे एस किल्बी
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


अंग्रेजी गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में एक यांत्रिक गणना यंत्र विकसित किया था, जिसका नाम डिफरेंस इंजन रखा एवं 1834 में डिफरेंस इंजन का विकसित रूप एनालिटिकल इंजन तैयार किया जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर का आधार साबित हुआ| अत: इन्हीं आविष्कारों के कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के आविष्कारक/पिता/जनक के रूप में जाना जाता है|


Related Questions - 1


C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |


A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL

View Answer

Related Questions - 2


जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-


A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 3


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 4


लॉजिक चिप का दूसरा नाम है।


A) PROM
B) मेमोरी
C) माइक्रोप्रोसेसर
D) ROM

View Answer

Related Questions - 5


डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?


A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी

View Answer