Question :
A) वॉन न्यूमेन
B) जे एस किल्बी
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?
A) वॉन न्यूमेन
B) जे एस किल्बी
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
अंग्रेजी गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में एक यांत्रिक गणना यंत्र विकसित किया था, जिसका नाम डिफरेंस इंजन रखा एवं 1834 में डिफरेंस इंजन का विकसित रूप एनालिटिकल इंजन तैयार किया जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर का आधार साबित हुआ| अत: इन्हीं आविष्कारों के कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के आविष्कारक/पिता/जनक के रूप में जाना जाता है|
Related Questions - 1
किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?
A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज
Related Questions - 3
Blue Pacific क्या है?
A) कंप्यूटर
B) मोबाइल हैंडसेट
C) इंटरनेट विज़न
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-
A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट
Related Questions - 5
नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?
A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक