Question :

कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं?


A) वॉन न्यूमेन
B) जे एस किल्बी
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


अंग्रेजी गणितज्ञ चार्ल्स बैबेज ने वर्ष 1822 में एक यांत्रिक गणना यंत्र विकसित किया था, जिसका नाम डिफरेंस इंजन रखा एवं 1834 में डिफरेंस इंजन का विकसित रूप एनालिटिकल इंजन तैयार किया जो आगे चलकर आधुनिक कंप्यूटर का आधार साबित हुआ| अत: इन्हीं आविष्कारों के कारण चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के आविष्कारक/पिता/जनक के रूप में जाना जाता है|


Related Questions - 1


_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।


A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 3


एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?


A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी

View Answer

Related Questions - 5


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer