Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है ?


A) माउस
B) प्रिंटर
C) मॉनिटर
D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer : D

Description :


माउस, प्रिंटर, मॉनिटर और स्कैनर हार्डवेयर के उदाहरण हैं, जबकि प्रचालन तंत्र (Operating System) (यथा विंडोज एक्सपी, लाइनक्स आदि) कंप्यूटर के संचालन हेतु प्रयुक्त सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है|


Related Questions - 1


डेटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक हैं-


A) मेगा हर्ट्ज़
B) संप्रतीक प्रति सेकंड
C) बिट प्रति सेकंड
D) नैनो सेकंड

View Answer

Related Questions - 2


डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-


A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट

View Answer

Related Questions - 3


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer

Related Questions - 4


ऐब्सोल्यूट ________ में इन्टरनेट पर फाइल का सम्पूर्ण पता होता है |


A) जावास्क्रिप्ट
B) यूआरएल
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 5


ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।


A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट

View Answer