Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है ?


A) माउस
B) प्रिंटर
C) मॉनिटर
D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Answer : D

Description :


माउस, प्रिंटर, मॉनिटर और स्कैनर हार्डवेयर के उदाहरण हैं, जबकि प्रचालन तंत्र (Operating System) (यथा विंडोज एक्सपी, लाइनक्स आदि) कंप्यूटर के संचालन हेतु प्रयुक्त सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है|


Related Questions - 1


________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |


A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग

View Answer

Related Questions - 2


रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत-सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता हैं?


A) फाइल एडजस्टमेंट
B) फाइल कॉपिंग
C) फाइल रीडिंग
D) फाइल कम्प्रेशन

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer

Related Questions - 5


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer