Question :

अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

Answer : D

Description :


अनेक घरेलू उपकरणों (Devices) जैसे- माइक्रोवेव, ओवन वॉशिंग मशीन एवं डिशवॉशर्स आदि में एम्बेडेड (Embedded) कंप्यूटर्स का प्रयोग किया जाता है|


Related Questions - 1


कंप्यूटर के हिस्सों को क्या कहते हैं ?


A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर

View Answer

Related Questions - 2


ALU का पूरा रूप है-


A) Access Logic Unit
B) Array Logic Unit
C) Application Logic Unit
D) Arithmetic Logic Unit

View Answer

Related Questions - 3


_______ एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर
B) कंट्रोल यूनिट
C) फ्लॉपी डिस्क
D) रोम (ROM)

View Answer

Related Questions - 4


_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।


A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस

View Answer

Related Questions - 5


एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-


A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer