Question :

कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

Answer : D

Description :


तकनीकी दृष्टी से कंप्यूटर के चार कार्य हैं- 

 

- डेटा का संकलन या निवेशन (Compilation of Data)|

- डेटा का संचयन (Storage of Data)|

- डेटा संसाधन (Data Resources)|

- डेटा का निर्गम या पुननिर्गमन|

 

स्पष्ट है की कंप्यूटर आंकड़ों (Data) का भंडारण (Storage) करने के साथ-साथ सूचनाओं का संसाधन (Resources) तथा विश्लेषण करने में भी सक्षम युक्ति (Device) है| कंप्यूटर, पासवर्ड प्रयोग द्वारा पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है| साथ ही यह कभी-कभी वायरस (आवंछित प्रोग्रामों) द्वारा प्रभावित होता है| 


Related Questions - 1


कंप्यूटर _______ के बिना काम नहीं कर सकते।


A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कंप्यूटर है?


A) पर्सनल कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) नोटबुक

View Answer

Related Questions - 3


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई वीडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?   


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 4


भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?


A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer