कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Answer : D
Description :
तकनीकी दृष्टी से कंप्यूटर के चार कार्य हैं-
- डेटा का संकलन या निवेशन (Compilation of Data)|
- डेटा का संचयन (Storage of Data)|
- डेटा संसाधन (Data Resources)|
- डेटा का निर्गम या पुननिर्गमन|
स्पष्ट है की कंप्यूटर आंकड़ों (Data) का भंडारण (Storage) करने के साथ-साथ सूचनाओं का संसाधन (Resources) तथा विश्लेषण करने में भी सक्षम युक्ति (Device) है| कंप्यूटर, पासवर्ड प्रयोग द्वारा पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है| साथ ही यह कभी-कभी वायरस (आवंछित प्रोग्रामों) द्वारा प्रभावित होता है|
Related Questions - 1
कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।
A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर
Related Questions - 2
________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|
A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF
Related Questions - 3
डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-
A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘संशोधक बटन (मॉडिफायर की)’ है ?
A) कन्ट्रोल
B) शिफ्ट
C) आल्ट
D) सभी विकल्प सही हैं