कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Answer : D
Description :
तकनीकी दृष्टी से कंप्यूटर के चार कार्य हैं-
- डेटा का संकलन या निवेशन (Compilation of Data)|
- डेटा का संचयन (Storage of Data)|
- डेटा संसाधन (Data Resources)|
- डेटा का निर्गम या पुननिर्गमन|
स्पष्ट है की कंप्यूटर आंकड़ों (Data) का भंडारण (Storage) करने के साथ-साथ सूचनाओं का संसाधन (Resources) तथा विश्लेषण करने में भी सक्षम युक्ति (Device) है| कंप्यूटर, पासवर्ड प्रयोग द्वारा पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है| साथ ही यह कभी-कभी वायरस (आवंछित प्रोग्रामों) द्वारा प्रभावित होता है|
Related Questions - 1
आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-
A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी
Related Questions - 2
इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?
A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस
Related Questions - 3
Related Questions - 4
सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-
A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक
Related Questions - 5
यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?
A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|