कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Answer : D
Description :
तकनीकी दृष्टी से कंप्यूटर के चार कार्य हैं-
- डेटा का संकलन या निवेशन (Compilation of Data)|
- डेटा का संचयन (Storage of Data)|
- डेटा संसाधन (Data Resources)|
- डेटा का निर्गम या पुननिर्गमन|
स्पष्ट है की कंप्यूटर आंकड़ों (Data) का भंडारण (Storage) करने के साथ-साथ सूचनाओं का संसाधन (Resources) तथा विश्लेषण करने में भी सक्षम युक्ति (Device) है| कंप्यूटर, पासवर्ड प्रयोग द्वारा पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है| साथ ही यह कभी-कभी वायरस (आवंछित प्रोग्रामों) द्वारा प्रभावित होता है|
Related Questions - 1
स्मार्ट कार्ड है-
A) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
B) स्पेशल पर्पज कार्ड
C) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
D) प्रोसेसिंग यूनिट में डेटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी
Related Questions - 2
कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?
A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग
Related Questions - 3
कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
A) एक्सक्यूटिंग
B) प्रोसेसिंग
C) कंट्रोलिंग
D) अंडरस्टैंडिंग
Related Questions - 4
विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?
A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000
Related Questions - 5
किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?
A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज