Question :

कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

Answer : D

Description :


तकनीकी दृष्टी से कंप्यूटर के चार कार्य हैं- 

 

- डेटा का संकलन या निवेशन (Compilation of Data)|

- डेटा का संचयन (Storage of Data)|

- डेटा संसाधन (Data Resources)|

- डेटा का निर्गम या पुननिर्गमन|

 

स्पष्ट है की कंप्यूटर आंकड़ों (Data) का भंडारण (Storage) करने के साथ-साथ सूचनाओं का संसाधन (Resources) तथा विश्लेषण करने में भी सक्षम युक्ति (Device) है| कंप्यूटर, पासवर्ड प्रयोग द्वारा पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है| साथ ही यह कभी-कभी वायरस (आवंछित प्रोग्रामों) द्वारा प्रभावित होता है| 


Related Questions - 1


सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधन) अधिनियम, 2008, 27 अक्टूबर _______ को लागू हुआ|


A) 2009
B) 2016
C) 2001
D) 2005

View Answer

Related Questions - 2


नाम और पते जैसी मदों को ______ माना जाता है|


A) इंफॉर्मेशन
B) इनपुट
C) रिकॉर्ड
D) डाटा

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है? 

 

एक CPU cache-


A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?


A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?


A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

View Answer