कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Answer : D
Description :
तकनीकी दृष्टी से कंप्यूटर के चार कार्य हैं-
- डेटा का संकलन या निवेशन (Compilation of Data)|
- डेटा का संचयन (Storage of Data)|
- डेटा संसाधन (Data Resources)|
- डेटा का निर्गम या पुननिर्गमन|
स्पष्ट है की कंप्यूटर आंकड़ों (Data) का भंडारण (Storage) करने के साथ-साथ सूचनाओं का संसाधन (Resources) तथा विश्लेषण करने में भी सक्षम युक्ति (Device) है| कंप्यूटर, पासवर्ड प्रयोग द्वारा पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है| साथ ही यह कभी-कभी वायरस (आवंछित प्रोग्रामों) द्वारा प्रभावित होता है|
Related Questions - 1
________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |
A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग
Related Questions - 2
एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-
A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?
A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है
Related Questions - 4
किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग
Related Questions - 5
एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?
A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स