Question :

किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?


A) सुपर कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

Answer : D

Description :


आजकल सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाले कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर हैं| इसके अंतर्गत डेस्कटॉप कंप्यूटर, 'गेम कंसोल्स' (Games Consoles), लैपटॉप, नोटबुक, टैबलेट कंप्यूटर, स्मार्टफोन्स, PDAs इत्यादि आते है|


Related Questions - 1


________ वाले सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध हैं और इन्हें कोई भी संपादित करने के साथ अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर सकता है|


A) मुक्त स्त्रोत
B) खुले स्त्रोत
C) आसान स्त्रोत
D) अवैतनिक स्त्रोत

View Answer

Related Questions - 2


प्रोसेसर बस की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम किसका उपयोग करते हैं?


A) PCI bus
B) Multiple bus
C) SCSI bus
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer

Related Questions - 4


________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

View Answer

Related Questions - 5


मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :


A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड

View Answer