Question :

कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

Answer : C

Description :


कंप्यूटर में गणनाएं (Calculation) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला मुख्य अवयव (Main Component) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट है। इसके द्वारा अंकगणितीय अथवा तार्किक (Mathematical and Logical) गणनाओं का संचालन किया जाता है।


Related Questions - 1


'विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस' मनाया जाता है-


A) 2 दिसम्बर को
B) 5 जुलाई को
C) 14 नवंबर को
D) 3 नवंबर को

View Answer

Related Questions - 2


भारत में पहली बार कंप्यूटर पर आधारित 'ऑटोमेटेड टेलर मशीन' यानि 'ATM' का प्रयोग कब हुआ?


A) 1970
B) 1971
C) 1982
D) 1987

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर हार्डवेयर, जो आंकड़ों की बहुत अधिक मात्रा का भंडारण कर सकता है, कहलाता है-


A) चुंबकीय टेप
B) डिस्क
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-


A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में

View Answer

Related Questions - 5


________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

View Answer