Question :

कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?


A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क

Answer : C

Description :


कंप्यूटर में गणनाएं (Calculation) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला मुख्य अवयव (Main Component) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट है। इसके द्वारा अंकगणितीय अथवा तार्किक (Mathematical and Logical) गणनाओं का संचालन किया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है |


A) PostgreSQL
B) SAK
C) FoxPro
D) dBASE

View Answer

Related Questions - 2


सूचना के नियंत्रण के अंतर्गत ऑपरेट करने वाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को स्वीकार कर सकती है, डेटा को प्रोसेस कर सकती है, आउटपुट प्रोड्यूस करती है और भविष्य में प्रयोग के लिए परिणामों को स्टोर करती है-


A) इनपुट
B) कंप्यूटर
C) सॉफ्टवेयर
D) हार्डवेयर

View Answer

Related Questions - 3


दशमलव संख्या 25 का द्विआधारी (बाइनरी) निरूपण है-


A) 10111
B) 11001
C) 11111
D) 11100

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन डेस्कटॉप पर्सनल कंप्यूटर सिस्टम के मूल घटकों में से एक नहीं है?


A) इनपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) सिस्टम यूनिट
D) इंटरनेट

View Answer

Related Questions - 5


बेरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पी. एच. रेंज क्या है ?


A) 5.9 – 8.0
B) 4.0 – 6.2
C) 2.2 – 3.8
D) 6.8 – 9.2

View Answer