कंप्यूटर में गणनाएं करने के लिए कौन-सा अवयव मुख्यत उत्तरदायी होता है?
A) रैंडम एक्सेस मेमोरी
B) कंट्रोल यूनिट
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) हार्ड डिस्क
Answer : C
Description :
कंप्यूटर में गणनाएं (Calculation) करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला मुख्य अवयव (Main Component) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट है। इसके द्वारा अंकगणितीय अथवा तार्किक (Mathematical and Logical) गणनाओं का संचालन किया जाता है।
Related Questions - 1
कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-
A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो
Related Questions - 2
_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।
A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस
Related Questions - 3
C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |
A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL
Related Questions - 4
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |
A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM
Related Questions - 5
_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।
A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी