Question :
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड
Answer : D
सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड
Answer : D
Description :
सीपीयू और मेमोरी, कंप्यूटर के मदरबोर्ड (Motherboard) पर स्थित (Fixed) होते हैं। मदरबोर्ड एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड और कंप्यूटर की नींव है। यह सीपीयू, मेमोरी, हाई ड्राइव व अन्य कंप्यूटर हार्डवेयर को पॉवर आवंटित करता है तथा उनके बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
Related Questions - 1
‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?
A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज
Related Questions - 2
सी.ए.डी. का तात्पर्य है-
A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Related Questions - 3
________ ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज एक प्रौद्योगिकी है, जहाँ डाटा को ऑप्टिकल डिस्क पर कई पर्तों में भंडारित किया जाता है |
A) 3D
B) 30D
C) 300D
D) 3000D
Related Questions - 4
इनमें से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है?
A) सी.पी.यू.
B) कीबोर्ड
C) मॉनिटर
D) माउस
Related Questions - 5
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस