Question :

सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

Answer : D

Description :


सीपीयू और मेमोरी, कंप्यूटर के मदरबोर्ड (Motherboard) पर स्थित (Fixed) होते हैं। मदरबोर्ड एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड और कंप्यूटर की नींव है। यह सीपीयू, मेमोरी, हाई ड्राइव व अन्य कंप्यूटर हार्डवेयर को पॉवर आवंटित करता है तथा उनके बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है।


Related Questions - 1


डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-


A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट

View Answer

Related Questions - 2


ए.एल.यू. में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए जो मेमोरी होती है, उसे _______ कहते हैं।


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) ए.एल.यू.

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटिंग का कौन-सा प्रकार कंप्यूटेशन, स्टोरेज और यहाँ तक कि एप्लीकेशन को भी पूरे नेटवर्क में सर्विस के रूप में करता है ?


A) क्लाउड कंप्यूटिंग
B) डिस्ट्रीब्यूटिड कंप्यूटिंग
C) पैरलल कंप्यूटिंग
D) वर्चुअल कंप्यूटिंग

View Answer

Related Questions - 4


जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______


A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)

View Answer

Related Questions - 5


किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग

View Answer