Question :
A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक
Answer : B
नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?
A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?
A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|
Related Questions - 2
_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।
A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर
Related Questions - 3
अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।
II. डेटा का संग्रह करता है।
III. तुलनाएं करता है
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।
प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?
A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?
A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट
Related Questions - 5
सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?
A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज