Question :
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Answer : D
कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Answer : D
Description :
कंप्यूटर एक तार्किक मशीन (Logical Machine) है और सूचना (Information) को प्रोसेस करती है, इससे जो भी सूचना स्टोर होती है, उस तक पहुंच जाती है| इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती है|
Related Questions - 1
एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |
A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम
Related Questions - 2
एक डाटा वेयरहाउस-
A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है
Related Questions - 3
परम-10000 क्या है?
A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर
Related Questions - 4
सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।
A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड