Question :
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Answer : D
कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Answer : D
Description :
कंप्यूटर एक तार्किक मशीन (Logical Machine) है और सूचना (Information) को प्रोसेस करती है, इससे जो भी सूचना स्टोर होती है, उस तक पहुंच जाती है| इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती है|
Related Questions - 1
सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस
Related Questions - 2
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस
Related Questions - 3
वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |
A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
Related Questions - 4
Related Questions - 5
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी