Question :

कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

Answer : D

Description :


कंप्यूटर एक तार्किक मशीन (Logical Machine) है और सूचना (Information) को प्रोसेस करती है, इससे जो भी सूचना स्टोर होती है, उस तक पहुंच जाती है| इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती है|


Related Questions - 1


_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।


A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस

View Answer

Related Questions - 2


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer

Related Questions - 4


भारत ने सुपर कंप्यूटर 'परम' का निर्माण किया-


A) चेन्नई में
B) बेंगलुरु में
C) दिल्ली में
D) पुणे में

View Answer

Related Questions - 5


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer