Question :

कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

Answer : D

Description :


कंप्यूटर एक तार्किक मशीन (Logical Machine) है और सूचना (Information) को प्रोसेस करती है, इससे जो भी सूचना स्टोर होती है, उस तक पहुंच जाती है| इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?


A) प्लॉटर
B) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकोग्नीशन (एम. आई. सी. आर.)
C) ऑप्टिकल मार्क (रिकोग्नीशन (ओ. एम. आर.)
D) बारकोड रीडर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?


A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 3


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 4


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-


A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क

View Answer