Question :
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Answer : D
कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Answer : D
Description :
कंप्यूटर एक तार्किक मशीन (Logical Machine) है और सूचना (Information) को प्रोसेस करती है, इससे जो भी सूचना स्टोर होती है, उस तक पहुंच जाती है| इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती है|
Related Questions - 1
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी
Related Questions - 2
किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-
A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा अधिनियम भारत में ई-गवर्नेंस (e-governance) के लिए आरंभिक विविध ढांचा उपलब्ध कराता है?
A) भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code)
B) गवर्नंस अधिनियम (Governance Act)
C) आईटी संसोधन अधिनियम, 2008 (IT Amendment Act, 2008)
D) आईटी अधिनियम, 2000 (IT Act, 2000)
Related Questions - 4
विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?
A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000
Related Questions - 5
एन्टी वायरस सॉफ्टवेयर द्वारा पता लगाए जाने से बचने के लिए निम्नलिखित में से कौन जब भी स्थापित किया जाता है, परिवर्तित होता है?
A) पॉलिमॉर्फिक वायरस
B) वॉर्म
C) लॉजिक बॉम्ब
D) ट्रोजन हॉर्स