Question :

योजना बनाने में प्रयुक्त डेटा यंत्र प्राय: कहा जाता है-


A) योजना विश्लेषण यंत्र
B) निर्णय विश्लेषण यंत्र
C) निर्णय समर्थक यंत्र
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

Description :


निर्णय विश्लेषण यंत्र (Decision Making Machine) एक प्रकार का यंत्र (Device) है, जिसमें किसी प्रकार के कार्य के लिए प्रयुक्त होने वाली योजना का विश्लेषण किया जाता है जबकि योजना बनाने में प्रयुक्त डेटा यंत्र को योजना विश्लेषण यंत्र कहते हैं|


Related Questions - 1


मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :


A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड

View Answer

Related Questions - 2


अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 4


एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ?


A) की-बोर्ड
B) माउस
C) विंडोज-XP
D) ROM

View Answer