निम्नलिखित प्रकार के कंप्यूटरों में से सर्वाधिक शक्तिशाली कौन-सा है?
A) मिनी कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) सुपर कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर
Answer : C
Description :
महासंगणक या सुपर कंप्यूटर उन संगणकों (Computer) को कहा जाता है, जो वर्तमान समय में गणना शक्ति तथा कुछ अन्य मामलों में सबसे आगे होते हैं| वर्तमान में उपलब्ध कंप्यूटरों में सुपर कंप्यूटर सबसे अधिक तीव्र क्षमता, दक्षता व सबसे अधिक स्मृति क्षमता (Maximum Memory Capacity) वाला कंप्यूटर है|
Related Questions - 1
कंप्यूटर-
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|
4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी
Related Questions - 2
________ वाले सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध हैं और इन्हें कोई भी संपादित करने के साथ अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर सकता है|
A) मुक्त स्त्रोत
B) खुले स्त्रोत
C) आसान स्त्रोत
D) अवैतनिक स्त्रोत
Related Questions - 3
विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?
A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000
Related Questions - 4
इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?
(i) इनपुट डिवाइस
(ii) आउटपुट डिवाइस
(iii) डिवाइस ड्राइवर
(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)
Related Questions - 5
स्मार्ट कार्ड है-
A) माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
B) स्पेशल पर्पज कार्ड
C) सॉफ्टवेयर हैंडलिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट
D) प्रोसेसिंग यूनिट में डेटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी