Question :
A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर
Answer : A
कंप्यूटर के हिस्सों को क्या कहते हैं ?
A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर
Answer : A
Description :
कंप्यूटर के मुख्यतः दो भाग होते हैं| जिन्हें हम स्पर्श (Touch) कर सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं तथा जिन्हें हम स्पर्श नहीं कर सकते, उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं| अतएव विकल्प (A) सही होगा|
Related Questions - 1
कंप्यूटर का दिमाग है।
A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।
A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी
Related Questions - 3
कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?
A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|
Related Questions - 4
एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।
A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Related Questions - 5
सी.ए.डी. का तात्पर्य है-
A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं