Question :

कंप्यूटर के हिस्सों को क्या कहते हैं ?


A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर

Answer : A

Description :


कंप्यूटर के मुख्यतः दो भाग होते हैं| जिन्हें हम स्पर्श (Touch) कर सकते हैं उसे हार्डवेयर कहते हैं तथा जिन्हें हम स्पर्श नहीं कर सकते, उसे सॉफ्टवेयर कहते हैं| अतएव विकल्प (A) सही होगा|


Related Questions - 1


चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?


A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड

View Answer

Related Questions - 2


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer

Related Questions - 3


कौन से देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोग कर्ता हैं ?


A) संयुक्त राज्य अमेरीका
B) चीन
C) भारत
D) रूस

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है? 

 

एक CPU cache-


A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 5


जिन हार्डवेयर इक्विपमेंट से कंप्यूटर बना होता है उनके नाम बताइए-


A) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, सॉफ्टवेयर और नेटवर्क
B) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रोग्राम और नेटवर्क
C) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर और मॉडेम
D) मॉनिटर, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), की-बोर्ड, माउस, एप्लीकेशंस और नेटवर्क

View Answer