Question :

इनमें से कौन-सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है?


A) माउस
B) प्रिंटर
C) मॉनिटर
D) एक्सेल

Answer : D

Description :


एमएस एक्सेल एक स्प्रेडशीट अनुप्रयोग (Spreadsheet Application) है| यह अनुप्रयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है| माउस, प्रिंटर तथा मॉनिटर कंप्यूटर हार्डवेयर हैं|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

View Answer

Related Questions - 2


सी.पी.यू के ALU में _______ होते हैं।


A) रैम
B) बाइट स्पेस
C) रजिस्टर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-


A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता

View Answer

Related Questions - 5


बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ________ शामिल होते हैं|


A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

View Answer