Question :

इनमें से कौन-सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है?


A) माउस
B) प्रिंटर
C) मॉनिटर
D) एक्सेल

Answer : D

Description :


एमएस एक्सेल एक स्प्रेडशीट अनुप्रयोग (Spreadsheet Application) है| यह अनुप्रयोग माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है| माउस, प्रिंटर तथा मॉनिटर कंप्यूटर हार्डवेयर हैं|


Related Questions - 1


अनंत प्रकृति की मेमोरी से युक्त, एवं कंप्यूटेशन की समस्याओं के विश्लेषण में प्रयुक्त होने वाले एक सैद्धान्तिक कंप्यूटर को कहते हैं?


A) टेप कैलकुलेटर
B) बैबेज मशीन
C) ट्यूरिंग मशीन
D) सैद्धान्तिक मशीन

View Answer

Related Questions - 2


कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?


A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 4


परम-10000 क्या है?


A) बिना पायलट का जैट-फाइटर
B) प्रक्षेपास्त्र
C) पनडुब्बी
D) एक सुपर कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कंप्यूटर की विशेषताएं हैं-


A) शुद्धता
B) गति
C) विश्वसनीयता
D) सभी

View Answer