Question :
A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : A
एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।
A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : A
Description :
एकल चिप (Single Chip) पर सीपीयू को माइक्रोप्रोसेसर के नाम से जाना जाता है। तृतीय पीढ़ी में वैज्ञानिकों द्वारा कंप्यूटर के अधिक से–अधिक घटकों को एकल चिप में समाहित किया गया था, जिसका परिणाम यह हुआ कि कंप्यूटर अधिक तेज एवं आकार में छोटे हो गए थे।
Related Questions - 1
कंप्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्न में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
A) कंप्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेश लिखने की क्षमता|
B) कंप्यूटर के महत्व, बहु-उपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता|
C) यह ज्ञान की कंप्यूटर क्या है और ये कैसे काम करते हैं|
D) सरल एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए कंप्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता|
Related Questions - 2
इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?
A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना
Related Questions - 4
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?
A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर