Question :
A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : A
एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।
A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Answer : A
Description :
एकल चिप (Single Chip) पर सीपीयू को माइक्रोप्रोसेसर के नाम से जाना जाता है। तृतीय पीढ़ी में वैज्ञानिकों द्वारा कंप्यूटर के अधिक से–अधिक घटकों को एकल चिप में समाहित किया गया था, जिसका परिणाम यह हुआ कि कंप्यूटर अधिक तेज एवं आकार में छोटे हो गए थे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा एक 'उपग्रह सेवा प्रदाता' है?
A) यूथसैट
B) इंटेलसैट
C) ओशियनसैट
D) एस्ट्रोसैट
Related Questions - 2
स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?
A) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर
B) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-
A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?
A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|
Related Questions - 5
वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती हैं?
A) डेटाबेस फाइल
B) वर्कशीट फाइल
C) ग्राफिकल फाइल
D) डॉक्यूमेंट फाइल