Question :

एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

Answer : A

Description :


एकल चिप (Single Chip) पर सीपीयू को माइक्रोप्रोसेसर के नाम से जाना जाता है। तृतीय पीढ़ी में वैज्ञानिकों द्वारा कंप्यूटर के अधिक से–अधिक घटकों को एकल चिप में समाहित किया गया था, जिसका परिणाम यह हुआ कि कंप्यूटर अधिक तेज एवं आकार में छोटे हो गए थे।


Related Questions - 1


बेरिक एसिड और बोरेक्स बफर मिश्रण का पी. एच. रेंज क्या है ?


A) 5.9 – 8.0
B) 4.0 – 6.2
C) 2.2 – 3.8
D) 6.8 – 9.2

View Answer

Related Questions - 2


ALU का पूरा रूप है-


A) Access Logic Unit
B) Array Logic Unit
C) Application Logic Unit
D) Arithmetic Logic Unit

View Answer

Related Questions - 3


योजना बनाने में प्रयुक्त डेटा यंत्र प्राय: कहा जाता है-


A) योजना विश्लेषण यंत्र
B) निर्णय विश्लेषण यंत्र
C) निर्णय समर्थक यंत्र
D) इनमे से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-


A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns

View Answer

Related Questions - 5


सी.ए.डी. का तात्पर्य है-


A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

View Answer