Question :

लॉजिक चिप का दूसरा नाम है।


A) PROM
B) मेमोरी
C) माइक्रोप्रोसेसर
D) ROM

Answer : C

Description :


लॉजिक चिप एक प्रकार की माइक्रोचिप होती है, जो कंप्यूटर प्रोसेसिंग हेतु प्रयुक्त होती है। इसे माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) कहा जाता है। यह एकल इंटीग्रेटेड सर्किट (Integrated Circuit) पर CPU के फंक्शन्स को समाविष्ट करता है।


Related Questions - 1


प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं-


A) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर किस माध्यम से आकड़ों (Data) को ग्रहण करता है?


A) आउटपुट
B) इनपुट
C) (A) और (B)
D) आकार

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम है ?


A) BASIC
B) LINUX
C) JAVA
D) FORTRAN

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?


A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|

View Answer

Related Questions - 5


________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|


A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF

View Answer