Question :

पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

Answer : C

Description :


सर्वप्रथम चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने कंप्यूटर की अवधारणा (Concept) को मूर्त रूप प्रदान किया| बैबेज ने प्रोग्राम योग्य निर्मित अपनी यांत्रिक मशीन (Mechanical Machine) को 'द एनालिटिकल इंजन' की संज्ञा दी थी| उन्हें 'कंप्यूटर का आविष्कारक' या पिता कहा जाता है|


Related Questions - 1


लॉजिक चिप का दूसरा नाम है।


A) PROM
B) मेमोरी
C) माइक्रोप्रोसेसर
D) ROM

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) कंपाइलर
C) माउस
D) की-बोर्ड

View Answer

Related Questions - 3


एड्रेस बस केवल जोड़ता है।


A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 4


________ वाले सॉफ्टवेयर निःशुल्क उपलब्ध हैं और इन्हें कोई भी संपादित करने के साथ अपनी आवश्यकतानुसार परिवर्तित कर सकता है|


A) मुक्त स्त्रोत
B) खुले स्त्रोत
C) आसान स्त्रोत
D) अवैतनिक स्त्रोत

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-


A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी

View Answer