Question :

पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

Answer : C

Description :


सर्वप्रथम चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने कंप्यूटर की अवधारणा (Concept) को मूर्त रूप प्रदान किया| बैबेज ने प्रोग्राम योग्य निर्मित अपनी यांत्रिक मशीन (Mechanical Machine) को 'द एनालिटिकल इंजन' की संज्ञा दी थी| उन्हें 'कंप्यूटर का आविष्कारक' या पिता कहा जाता है|


Related Questions - 1


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 2


________ ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज एक प्रौद्योगिकी है, जहाँ डाटा को ऑप्टिकल डिस्क पर कई पर्तों में भंडारित किया जाता है |


A) 3D
B) 30D
C) 300D
D) 3000D

View Answer

Related Questions - 3


भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?


A) आदित्य
B) विक्रम-100
C) परम 8000
D) शास्त्र टी

View Answer

Related Questions - 4


________ माइक्रोसॉफ्ट विंडोज संस्करणों के साथ शामिल एक पूर्ण विस्तार-क्षेत्र कूटलेखन (फुल वॉल्यूम एनक्रिप्शन) सुविधा है|


A) रजिस्ट्री एडिटर
B) टास्क शेड्यूलर
C) बिटलॉकर
D) डिफेंडर

View Answer

Related Questions - 5


बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ________ शामिल होते हैं|


A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

View Answer