Question :

पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

Answer : C

Description :


सर्वप्रथम चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने कंप्यूटर की अवधारणा (Concept) को मूर्त रूप प्रदान किया| बैबेज ने प्रोग्राम योग्य निर्मित अपनी यांत्रिक मशीन (Mechanical Machine) को 'द एनालिटिकल इंजन' की संज्ञा दी थी| उन्हें 'कंप्यूटर का आविष्कारक' या पिता कहा जाता है|


Related Questions - 1


अन्य units को नियंत्रित करने के लिए Control unit क्या उत्पन्न करती है?


A) Timing signals
B) Command signals
C) Control Signals
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-


A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप

View Answer

Related Questions - 3


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 4


रॉ इनपुट को उपयोगी जानकारी में बदलने के लिए, सभी कंप्यूटर सिस्टम द्वारा निम्नलिखित मौलिक प्रक्रिया का पालन किया जाता है-


A) इनपुट - स्टोर - प्रोसेस - आउटपुट - कंट्रोल
B) इनपुट - प्रोसेस
C) प्रोसेस - कंट्रोल - आउटपुट
D) इनपुट - स्टोर - आउटपुट

View Answer

Related Questions - 5


एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|


A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस

View Answer