Question :

निजी कंप्यूटरों की कार्यक्षमता समाप्त हो जाने पर उत्पन्न कचरे को क्या कहते हैं?


A) PC-कचरा
B) भौतिक कचरा
C) कंप्यूटर कचरा
D) E-कचरा

Answer : D

Description :


ऐसा कोई भी वैद्युत या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (Electronic Device) जो पुराना, टूटा-फूटा, खराब या बेकार होने के कारण इस्तेमाल में न हो या फेंक दिया गया हो, उसे 'इलेक्ट्रॉनिक कचरा' (E-Waste) कहते हैं|


Related Questions - 1


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer

Related Questions - 2


डिजिटलीकरण संदर्भित करता है-


A) एनालॉग से डिजिटल में रूपांतरण
B) डिजिटल से एनालॉग में रूपांतरण
C) बिजली से एनालॉग का उपयोग
D) भौतिक मात्राओं को बदलना

View Answer

Related Questions - 3


_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।


A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर

View Answer

Related Questions - 4


सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?


A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-


A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

View Answer