Question :
A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज
Answer : A
बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ________ शामिल होते हैं|
A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज
Answer : A
Description :
बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र (Processing Cycle) में इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट शामिल होते हैं| इसमें इनपुट किए गए डेटा को प्रोसेस कर आउटपुट प्राप्त किया जाता है तथा भविष्य में पुन: उपयोग (re-use) के लिए स्टोर भी किया जाता है|
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए-
A) एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
B) की-बोर्ड
C) डिजिटल कैमरा
D) कॉम्पैक्ट डिस्क
Related Questions - 2
आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-
A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी
Related Questions - 3
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जिनमें तर्कों की सूची में दी गयी संख्याएँ होती हैं |
A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM
Related Questions - 4
निम्न में से कौन कंप्यूटर के किसी एक घटक से दूसरे घटक तक विभिन्न कमांड या कंट्रोल सिग्नल प्रसारित करता है?
A) डेटा बस
B) एड्रेस बस
C) डेटा बस और एड्रेस बस दोनों
D) कंट्रोल बस
Related Questions - 5
सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?
A) राउंड-रोबिन अनुसूची कलन विधि
B) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
C) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
D) एस.जे.एफ. अनुसूची कलन विधि