Question :

बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र में ________ शामिल होते हैं|


A) इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट
B) सिस्टम्स और एप्लीकेशन
C) डेटा, सूचना और एप्लीकेशन
D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरेज

Answer : A

Description :


बुनियादी कंप्यूटर प्रोसेसिंग चक्र (Processing Cycle) में इनपुट, प्रोसेसिंग और आउटपुट शामिल होते हैं| इसमें इनपुट किए गए डेटा को प्रोसेस कर आउटपुट प्राप्त किया जाता है तथा भविष्य में पुन: उपयोग (re-use) के लिए स्टोर भी किया जाता है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का एक उदाहरण नहीं है ?


A) माउस
B) प्रिंटर
C) मॉनिटर
D) ऑपरेटिंग सिस्टम

View Answer

Related Questions - 2


CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?


A) ALU
B) कंट्रोल यूनिट
C) मेमोरी यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 4


भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?


A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ

View Answer

Related Questions - 5


1968 ई. में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कंप्यूटर भाषा का नामकरण किया गया? 


A) चार्ल्स बैबेज
B) हर्मन होलेरिथ
C) जॉन बारडेन
D) ब्लेज पास्कल

View Answer