Question :

मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

Answer : A

Description :


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए उपयोगकर्ता (User) प्राय: टर्मिनल का उपयोग करते हैं| टर्मिनल (Terminal) मुख्य रूप से विडियो टर्मिनल एवं वर्क स्टेशनों का समावेश होता है| ये इनपुट एवं आउटपुट उपकरण नेटवर्क में डाटा भेजने एवं प्राप्त करने का कार्य करते हैं|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?


A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।

View Answer

Related Questions - 2


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer

Related Questions - 3


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer

Related Questions - 4


________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |


A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना

View Answer

Related Questions - 5


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई विडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer