Question :

मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

Answer : A

Description :


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए उपयोगकर्ता (User) प्राय: टर्मिनल का उपयोग करते हैं| टर्मिनल (Terminal) मुख्य रूप से विडियो टर्मिनल एवं वर्क स्टेशनों का समावेश होता है| ये इनपुट एवं आउटपुट उपकरण नेटवर्क में डाटा भेजने एवं प्राप्त करने का कार्य करते हैं|


Related Questions - 1


ऐब्सोल्यूट ________ में इन्टरनेट पर फाइल का सम्पूर्ण पता होता है |


A) जावास्क्रिप्ट
B) यूआरएल
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन CPU का (के) भाग नहीं है?


A) प्राइमरी स्टोरेज
B) रजिस्टर
C) कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर _______ के बिना काम नहीं कर सकते।


A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन भारत में विकसित सुपर कंप्यूटर नहीं है?


A) परम पद्म
B) अनुपम
C) एका
D) जगुआर (क्रे टी-5)

View Answer

Related Questions - 5


सी.ए.डी. का तात्पर्य है-


A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

View Answer