Question :

डिजिटल कंप्यूटर ________ गणना (Calculation) करते हैं|


A) आंकड़ों की
B) निर्देश की
C) आकार की
D) अंकों की

Answer : D

Description :


डिजिटल कंप्यूटर अंकों की गणना करते हैं| डिजिटल कंप्यूटर दो अंकों 0 अथवा 1, जिसे बाइनरी संख्या पद्धति (Binary Number System) कहते हैं, पर आधारित कार्य करते हैं|


Related Questions - 1


_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।


A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer

Related Questions - 3


कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-


A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

View Answer

Related Questions - 5


किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?


A) सुपर कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer