Question :

यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?


A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|

Answer : B

Description :


किसी मौजूदा दस्तावेज (Document) को किसी दूसरे नाम से किसी ड्राइव, डेस्कटॉप या माई डॉक्यूमेंट में सेव करने के लिए सेव ऐज (Save As) कमांड का प्रयोग करना चाहिए|


Related Questions - 1


C++ एक ________ |


A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है

View Answer

Related Questions - 2


विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-


A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की

View Answer

Related Questions - 3


CPU द्वारा नियोजित सबसे आम ऐड्रेसिंग तकनीक है।


A) direct
B) indirect
C) immediate
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 4


गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?


A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क

View Answer

Related Questions - 5


इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।


A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड

View Answer