Question :
                              
A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|
                                                              
Answer : B
                            
                        यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?
A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|
Answer : B
Description :
किसी मौजूदा दस्तावेज (Document) को किसी दूसरे नाम से किसी ड्राइव, डेस्कटॉप या माई डॉक्यूमेंट में सेव करने के लिए सेव ऐज (Save As) कमांड का प्रयोग करना चाहिए|
Related Questions - 1
कंप्यूटर के संबंध में निम्न में से कौन-स कथन ठीक नहीं है?
A) उलझनपूर्ण समस्याओं का समाधान आसानी से किया जा सकता है
B) प्रक्रिया की गति बहुत तेज़ है
C) स्मृति तथा संग्रह क्षमता अधिक है
D) इसके उच्च सामान्य ज्ञान के कारण अनुपयुक्त निर्देशों की संपूर्ति को यह स्वयं ही सुधार सकता है|
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?
A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर
Related Questions - 3
निम्न में से कौन डेस्कटॉप पर दिन व समय रखता है?
A) माई कंप्यूटर
B) रिसाइकिल बिन
C) स्टार्ट बटन
D) टास्क बार
Related Questions - 4
कंप्यूटर सिस्टम का मुख्य भाग जो कि मेमोरी यूनिट, कंट्रोल यूनिट और अर्थमेटिक-लॉजिक से मिलकर बनता है, क्या कहलाता है?
A) सीपीयू
B) माइक्रोप्रोसेसर
C) रैंडम एक्सेस मेमोरी
D) भंडारण डिवाइस
 
    