Question :

प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-


A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप

Answer : B

Description :


प्रोसेसर में एक प्रक्रिया को क्रियान्वित होने के उपरांत दूसरी प्रक्रिया के क्रियान्वयन के बीच एक समय अंतराल दिया जाता है जिसे टाइम क्वांटम के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


CPU द्वारा नियोजित सबसे आम ऐड्रेसिंग तकनीक है।


A) direct
B) indirect
C) immediate
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर की शक्ति मापी जाती है-


A) बिट
B) बाइनरी
C) डिजिट
D) वर्ड-लेंथ

View Answer

Related Questions - 3


प्रोसेसर के  तीन मुख्य भाग कौन-से हैं ?


A) RAM, ROM एवं CD-ROM
B) कैश, कण्ट्रोल यूनिट और रजिस्टर
C) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM

View Answer

Related Questions - 4


C++ एक ________ |


A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है

View Answer

Related Questions - 5


जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट

View Answer