Question :

भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

Answer : B

Description :


विजय पाण्डुरंग भटकर (Vijay Pandurang Bhatkar) को भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक (Investor) कहा जाता है| उन्होंने वर्ष 1991 में भारत के पहले सुपर कंप्यूटर परम 8000 के विकास (Development) में महत्वपूर्ण योगदान दिया|


Related Questions - 1


_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।


A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

View Answer

Related Questions - 3


C++ ________ है |


A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
C) एक सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ऐब्सोल्यूट ________ में इन्टरनेट पर फाइल का सम्पूर्ण पता होता है |


A) जावास्क्रिप्ट
B) यूआरएल
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 5


डाटाबेस मैनेजमेंट में SQL से तात्पर्य है-


A) सिंगल क्वेरी लैंग्वेज
B) सीक्वेंशियल क्वेरी लैंग्वेज
C) स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज
D) स्ट्रक्चर्ड क्वेस्चन लैंग्वेज

View Answer