Question :

भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

Answer : B

Description :


विजय पाण्डुरंग भटकर (Vijay Pandurang Bhatkar) को भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक (Investor) कहा जाता है| उन्होंने वर्ष 1991 में भारत के पहले सुपर कंप्यूटर परम 8000 के विकास (Development) में महत्वपूर्ण योगदान दिया|


Related Questions - 1


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 2


विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?


A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000

View Answer

Related Questions - 3


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-से गुण कंप्यूटर की स्थिति के अनुरूप लचीले व्यवहार को दर्शाते हैं?


A) सटीकता
B) विश्वसनीयता
C) बहुकौशल (वर्सटिलिटी)
D) अविराम (डिलिजेंस)

View Answer

Related Questions - 5


_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।


A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी

View Answer