Question :
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी
Answer : B
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी
Answer : B
Description :
विजय पाण्डुरंग भटकर (Vijay Pandurang Bhatkar) को भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक (Investor) कहा जाता है| उन्होंने वर्ष 1991 में भारत के पहले सुपर कंप्यूटर परम 8000 के विकास (Development) में महत्वपूर्ण योगदान दिया|
Related Questions - 1
मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|
A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड
Related Questions - 2
Related Questions - 3
________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |
A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Related Questions - 5
'परम' पद निम्नलिखित में से सम्बंधित है-
A) कंप्यूटरीकरण
B) मिसाइल
C) दवाइयों की पद्धति
D) मौसम विज्ञान