एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|
A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर
Answer : B
Description :
दिए गए विकल्पों में मेनफ्रेम कंप्यूटर बड़ा एवं महंगा कंप्यूटर है, जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं (User) के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता (Capacity) होती है| ये कंप्यूटर बड़े कॉर्पोरेट या सरकारी संगठनों (Government Organisation) में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों (Applications) (यथा-जनगणना, उद्योग एवं उपभोक्ता आंकड़ें आदि) के लिए प्रयुक्त होते हैं|
Related Questions - 1
गति भेद को समायोजित करने के लिए प्रयुक्त मेमोरी बफर को क्या कहते हैं?
A) कैच
B) स्टेक प्वॉइंटर
C) एक्युम्पूलेटर
D) डिस्क
Related Questions - 2
सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?
A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज
Related Questions - 3
कंप्यूटर के हिस्सों को क्या कहते हैं ?
A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) स्पेशलिस्ट सॉफ्टवेयर
Related Questions - 4
यदि किसी मौजूदा डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे नाम से सेव करना हो, तो क्या करना चाहिए?
A) डॉक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और दूसरा नाम दें
B) सेव ऐज कमांड का प्रयोग करें
C) मूल डॉक्यूमेंट को नए डॉक्यूमेंट में कॉपी और पेस्ट करें और फिर सेव करें
D) डॉक्यूमेंट को दूसरे स्थान पर कॉपी करने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग करें तब दूसरा नाम दें|
Related Questions - 5
स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?
A) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर
B) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं