Question :

एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|


A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर

Answer : B

Description :


दिए गए विकल्पों में मेनफ्रेम कंप्यूटर बड़ा एवं महंगा कंप्यूटर है, जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं (User) के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता (Capacity) होती है| ये कंप्यूटर बड़े कॉर्पोरेट या सरकारी संगठनों (Government Organisation) में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों (Applications) (यथा-जनगणना, उद्योग एवं उपभोक्ता आंकड़ें आदि) के लिए प्रयुक्त होते हैं| 


Related Questions - 1


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer

Related Questions - 2


________ डिस्क का इन्क्रिप्शन एक प्रोद्योगिकी (हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर) हैं, जहाँ भंडारण के पहले डाटा का इन्क्रिप्शन किया जाता है |


A) आधा
B) पूरा
C) दोगुना
D) तिगुना

View Answer

Related Questions - 3


किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?


A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

View Answer

Related Questions - 4


अन्य units को नियंत्रित करने के लिए Control unit क्या उत्पन्न करती है?


A) Timing signals
B) Command signals
C) Control Signals
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


चार्ल्स बैबेज ने निम्नलिखित में से कौन-सी मशीन बनाई थी?


A) वैश्लेषिक इंजन
B) अंकगणितीय इंजन
C) सारणीयन यंत्र
D) छिद्रित कार्ड

View Answer