एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|
A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर
Answer : B
Description :
दिए गए विकल्पों में मेनफ्रेम कंप्यूटर बड़ा एवं महंगा कंप्यूटर है, जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं (User) के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता (Capacity) होती है| ये कंप्यूटर बड़े कॉर्पोरेट या सरकारी संगठनों (Government Organisation) में महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों (Applications) (यथा-जनगणना, उद्योग एवं उपभोक्ता आंकड़ें आदि) के लिए प्रयुक्त होते हैं|
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में ‘नोट पैड’ एक टेक्स्ट संपांदक हैं?
A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिनटोश
Related Questions - 2
एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|
A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस
Related Questions - 3
जिस निर्देश को तुरंत निष्पादित नहीं किया जाता है, उसे रखा जाता है _______
A) वर्तमान निर्देश रजिस्टर (CIR)
B) निर्देश बफर रजिस्टर (IBR)
C) प्रोग्राम गणक (PC)
D) मेमोरी पता रजिस्टर (MAR)
Related Questions - 4
LAN का असंक्षिप्त रूप क्या है?
A) लाइन एरिया नेटवर्क
B) लिनीयर एरिया नेटवर्क
C) लोकल एरिया नेटवर्क
D) लैंड एरिया नेटवर्क
Related Questions - 5
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी