Question :

कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

Answer : A

Description :


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा के शब्द कंप्यूट (Compute) से बना है| कंप्यूटर शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम, रिचर्ड ब्रेथवेट की पुस्तक द योंग मैन्स ग्लीनिंग्स (The Yong Mans Gleanings) में किया गया था|


Related Questions - 1


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 2


'विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस' मनाया जाता है-


A) 2 दिसम्बर को
B) 5 जुलाई को
C) 14 नवंबर को
D) 3 नवंबर को

View Answer

Related Questions - 3


_______ एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जो डेटा को प्रोसेस करता है और उसे सूचना में बदलता है।


A) कंप्यूटर
B) प्रोसेसर
C) केस
D) स्टाइलस

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर का दिमाग है।


A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रत्येक प्रक्रिया को एक समय अंतराल दिया जाता है जो कहलाता है-


A) टाइम गैप
B) टाइम क्वांटम
C) टाइम इन्टरवल स्लॉट
D) टाइम स्लॉट गैप

View Answer