Question :

कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

Answer : A

Description :


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा के शब्द कंप्यूट (Compute) से बना है| कंप्यूटर शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम, रिचर्ड ब्रेथवेट की पुस्तक द योंग मैन्स ग्लीनिंग्स (The Yong Mans Gleanings) में किया गया था|


Related Questions - 1


कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र

View Answer

Related Questions - 3


एक इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्रामयोग्य कंप्यूटिंग डिवाइस, जिसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गूढ़लेख को पढ़ने के लिए किया गया था, उसे _________ कहा जाता है|


A) एनालॉग कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) डिफ़रेंस इंजन
D) कॉलोसस

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कंप्यूटर है?


A) पर्सनल कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) नोटबुक

View Answer

Related Questions - 5


MICR के असंक्षिप्त रूप में ‘I’ का क्या अर्थ है ?


A) संवादात्मक
B) सूचना
C) स्याही (इंक)
D) निर्देश

View Answer