Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?


A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम

Answer : D

Description :


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने वर्ष 1991 में सामानांतर संसाधन (Parallel Processing) तकनीक पर आधारित सुपर कंप्यूटरों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास प्रारंभ किया था| समानांतर संसाधन (Parallel Processing) पर आधारित प्रथम सुपर कंप्यूटर 'अनुपम 860/4', जो चार नोडों वाली प्रणाली थी, को 1991 में विकसित किया गया था| अनुपम शृंखला (Anupam Series) के सुपर कंप्यूटरों का उपयोग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा जटिल संगणन (Complex Calculation) समस्याओं के हल के लिए किया जा रहा है|


Related Questions - 1


स्कूल और कॉलेज में अभिलेख तैयार करने के लिए किस प्रकार के कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है?


A) विशिष्ट उद्देशीय कंप्यूटर
B) सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर
C) (A) और (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सिम (SIM) का पूरा स्वरुप (Full Form) है-


A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
B) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मशीन
C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
D) सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर _______ के बिना काम नहीं कर सकते।


A) स्कैनर
B) इंटरनेट
C) माउस
D) सीपीयू

View Answer

Related Questions - 4


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer

Related Questions - 5


सीयूआई (CUI) का विस्तारित रूप क्या है?


A) कंप्यूटर अपलोड इंटरफेस
B) कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
C) कंप्यूटर यूज इंडेक्स
D) कूकी अपलोड इंटरचेंज

View Answer