Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?


A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम

Answer : D

Description :


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने वर्ष 1991 में सामानांतर संसाधन (Parallel Processing) तकनीक पर आधारित सुपर कंप्यूटरों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास प्रारंभ किया था| समानांतर संसाधन (Parallel Processing) पर आधारित प्रथम सुपर कंप्यूटर 'अनुपम 860/4', जो चार नोडों वाली प्रणाली थी, को 1991 में विकसित किया गया था| अनुपम शृंखला (Anupam Series) के सुपर कंप्यूटरों का उपयोग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा जटिल संगणन (Complex Calculation) समस्याओं के हल के लिए किया जा रहा है|


Related Questions - 1


क्वांटम कंप्यूटर किस पर आधारित है?


A) क्वांटम बिट
B) क्यूबिट
C) क्वांटम यांत्रिकी
D) बिट्स

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?


A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम

View Answer

Related Questions - 3


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 5


उस नई तकनीक को क्या कहते हैं, जो एक कृत्रिम दुनिया के सृजन की क्षमता प्रदान करती है और उसमें लोग परस्पर अंत:क्रिया भी करने लगते हैं?


A) दूरस्थ वास्तविकता
B) आभासी वास्तविकता
C) वैकल्पिक वास्तविकता
D) 3-डी वास्तविकता

View Answer