Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?


A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम

Answer : D

Description :


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने वर्ष 1991 में सामानांतर संसाधन (Parallel Processing) तकनीक पर आधारित सुपर कंप्यूटरों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास प्रारंभ किया था| समानांतर संसाधन (Parallel Processing) पर आधारित प्रथम सुपर कंप्यूटर 'अनुपम 860/4', जो चार नोडों वाली प्रणाली थी, को 1991 में विकसित किया गया था| अनुपम शृंखला (Anupam Series) के सुपर कंप्यूटरों का उपयोग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा जटिल संगणन (Complex Calculation) समस्याओं के हल के लिए किया जा रहा है|


Related Questions - 1


रजिस्टर में नया डेटा लिखने की क्रिया-


A) रजिस्टर की पहली अंतर्वस्तु मिटा देती है
B) वर्तमान अंतर्वस्तु को नष्ट नहीं करती
C) केवल तभी संभव है जब रजिस्टर संचायक हो
D) इनमें से कोई भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


________ ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज एक प्रौद्योगिकी है, जहाँ डाटा को ऑप्टिकल डिस्क पर कई पर्तों में भंडारित किया जाता है |


A) 3D
B) 30D
C) 300D
D) 3000D

View Answer

Related Questions - 3


सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


'स्टोर्ड प्रोग्राम' की अवधारणा किसने शुरू की थी?


A) जॉन वॉन न्यूमन
B) चार्ल्स बैबेज
C) ब्लेस पास्कल
D) जॉन मैचली

View Answer

Related Questions - 5


कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?


A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल

View Answer