Question :

निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?


A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम

Answer : D

Description :


भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने वर्ष 1991 में सामानांतर संसाधन (Parallel Processing) तकनीक पर आधारित सुपर कंप्यूटरों के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास प्रारंभ किया था| समानांतर संसाधन (Parallel Processing) पर आधारित प्रथम सुपर कंप्यूटर 'अनुपम 860/4', जो चार नोडों वाली प्रणाली थी, को 1991 में विकसित किया गया था| अनुपम शृंखला (Anupam Series) के सुपर कंप्यूटरों का उपयोग भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा जटिल संगणन (Complex Calculation) समस्याओं के हल के लिए किया जा रहा है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर विज्ञान में, डाटा पर खतरा उत्पन्न होता है, जब-


A) पाइपलाइन रीड/राइट एक्सेस का क्रम ऑपरेन्डस के लिये बदल देती है
B) प्रदर्शन (परफॉर्मेन्स) खराब होती है
C) मशीन का अकार सीमित है
D) कोई फंक्शनल यूनिट पूरी तरह पाइपलाइन में न हो

View Answer

Related Questions - 3


किस प्रकार के कंप्यूटरों का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है?


A) सुपर कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज एवं सबसे महंगा कंप्यूटर है?


A) पर्सनल कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) नोटबुक

View Answer

Related Questions - 5


C++ एक ________ |


A) प्रतीकात्मक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है
B) ऑपरेटिंग सिस्टम है
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है
D) ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है

View Answer