Question :

सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रो प्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Device) है, जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit) की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं-

(i) रजिस्टर,

(ii) अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic and Logic Unit - ALU) तथा

(iii) नियंत्रण इकाई (Control Unit)।


Related Questions - 1


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

View Answer

Related Questions - 2


_______ अत्यधिक सूक्ष्म स्तर पर डिवाइसों का निर्माण करने हेतु नैनो स्ट्रक्चर्स के प्रयोग पर विचार करता है|


A) नैनो टेक्नोलॉजी
B) माइक्रो टेक्नोलॉजी
C) कंप्यूटर फोरेंसिक्स
D) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

View Answer

Related Questions - 3


सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?


A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए

View Answer

Related Questions - 4


नाम और पते जैसी मदों को ______ माना जाता है|


A) इंफॉर्मेशन
B) इनपुट
C) रिकॉर्ड
D) डाटा

View Answer

Related Questions - 5


Y2K समस्या का संबंध है-


A) कंप्यूटर के वायरस को नियंत्रित करने हेतु किसी समाधान पाने का
B) विश्व भर में कार्यरत कंप्यूटर्स में एकरूपता लाने हेतु प्रयत्न
C) ईसवी सन् के अंतिम दोनों शब्दों के शून्य हों जाने की दशा में उनका प्रतिस्थानी ढूंढना
D) साठ वर्ष की कंप्यूटर की कार्य प्रणाली के अनुभव के आधार पर उसमें आमूल परिवर्तन करना

View Answer