Question :
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रो प्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Device) है, जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit) की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं-
(i) रजिस्टर,
(ii) अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic and Logic Unit - ALU) तथा
(iii) नियंत्रण इकाई (Control Unit)।
Related Questions - 1
कंप्यूटर हार्डवेयर में होती है, वास्तविक-
A) कंट्रोल यूनिट
B) मेन मेमोरी
C) दोनों मेन मेमोरी तथा कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?
A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी
Related Questions - 3
MICR में प्रथम तीन अंक प्रतिनिधित्व करते हैं:
A) बैंक का
B) शहर का
C) शाखा का
D) वैधता का
Related Questions - 4
एक डाटा वेयरहाउस-
A) बहुत से नामकरण समूहों और प्रारूपों को अंतर्विष्ट कर लेता है
B) महत्वपूर्ण विषय क्षेत्रों के आस-पास संगठित रहता है
C) मात्र करेन्ट डाटा को ही अंतर्विष्ट करता है
D) इन्ड यूजर्स के द्वारा अपडेट किया जा सकता है
Related Questions - 5
उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।
A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी