Question :

सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रो प्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Device) है, जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit) की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं-

(i) रजिस्टर,

(ii) अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic and Logic Unit - ALU) तथा

(iii) नियंत्रण इकाई (Control Unit)।


Related Questions - 1


मेनफ्रेम या सुपर कंप्यूटर में एक्सेस के लिए, यूजर्स अक्सर ______ का उपयोग करते हैं|


A) टर्मिनल
B) नोड
C) डेस्कटॉप
D) हैंडहेल्ड

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर की शक्ति मापी जाती है-


A) बिट
B) बाइनरी
C) डिजिट
D) वर्ड-लेंथ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सी एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है |


A) PostgreSQL
B) SAK
C) FoxPro
D) dBASE

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूटर का कौन-सा भाग कंप्यूटर प्रोग्राम के अनुदेशों को निष्पादित करने में सीधे सम्मिलित होता है?


A) स्कैनर
B) मुख्य स्टोरेज
C) सेकंडरी स्टोरेज
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन-सा है?


A) नोटबुक
B) पर्सनल कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) सुपर कंप्यूटर

View Answer