सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रो प्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Device) है, जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit) की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं-
(i) रजिस्टर,
(ii) अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic and Logic Unit - ALU) तथा
(iii) नियंत्रण इकाई (Control Unit)।
Related Questions - 1
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं-
A) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM
Related Questions - 2
C++ ________ है |
A) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
B) एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
C) एक सॉफ्टवेयर
D) इनमें से कई नहीं
Related Questions - 3
सुपरमार्केट्स डिपार्टमेंटल स्टोर्स और रेस्टोरेंट आदि में प्रयोग में लाए जाने वाले कंप्यूटर ________ टर्मिनल के नाम से जाने जाते हैं|
A) P-O-S
B) डम्ब
C) इंटेलिजेन्ट
D) स्मार्ट
Related Questions - 4
डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?
A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है
Related Questions - 5
________ एक सामान्य बिटमैप-आधारित फाइल टाइप एक्सटेंशन नहीं है|
A) PCX
B) ODT
C) PNG
D) TIFF