Question :
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-
A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रो प्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Device) है, जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit) की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं-
(i) रजिस्टर,
(ii) अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic and Logic Unit - ALU) तथा
(iii) नियंत्रण इकाई (Control Unit)।
Related Questions - 1
कंप्यूटर का दिमाग है।
A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 2
डाटा की मात्रा को सीपीयू मेन मेमोरी और इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस में एक ही समय में ट्रांसमिट करता है।
A) डाटा विड्थ
B) बस विड्थ
C) मेमोरी विड्थ
D) कैपेसिटी
Related Questions - 3
आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-
A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी
Related Questions - 4
CPU द्वारा नियोजित सबसे आम ऐड्रेसिंग तकनीक है।
A) direct
B) indirect
C) immediate
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Related Questions - 5
निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-
A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी