Question :

सूक्ष्म संधारित्र का महत्वपूर्ण यूनिट है-


A) ALU
B) रजिस्टरों का व्यूह
C) नियंत्रण यूनिट
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


सूक्ष्म संधारित्र या माइक्रो प्रोसेसर एक ऐसी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Device) है, जिसमें लाखों ट्रांजिस्टरों को एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) के रूप में प्रयोग कर तैयार किया जाता है इससे कंप्यूटर की केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई (Central Processing Unit) की तरह भी काम लिया जाता है। केंद्रीय प्रोसेसिंग इकाई के तीन भाग होते हैं-

(i) रजिस्टर,

(ii) अंकगणितीय तर्क इकाई (Arithmetic and Logic Unit - ALU) तथा

(iii) नियंत्रण इकाई (Control Unit)।


Related Questions - 1


आई. एस. डी. एन : का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 2


C# या दृश्य आधारभूत कम्पाइलर आपके कूट को एक विशेष भाषा में परिवर्तित करता है ________ कहलाता है |


A) MSSL
B) MSIL
C) MMSL
D) MISL

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रकार के कंप्यूटरों में से सर्वाधिक शक्तिशाली कौन-सा है?


A) मिनी कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) सुपर कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ से हम चुने गए पाठ्य का रंग बदल सकते हैं |


A) फॉन्ट कलर
B) टेक्स्ट कलर
C) चेंज कलर
D) बैकग्राउंड कलर

View Answer

Related Questions - 5


किस ग्राफिक्स में डिजिटल फोटो तथा स्कैन की गई छवियों को bmp, png, jpg, tif or gif जैसे प्रसार या एक्सटेंशन के साथ आमतौर पर संगृहीत किया जाता है?


A) बिटमैप
B) पिक्सल्स
C) प्लेन
D) बिटमैप तथा पिक्सल्स दोनों

View Answer