Question :

भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर है :


A) आर्यभट
B) विशाल
C) बुद्ध
D) परम

Answer : D

Description :


अमेरिका द्वारा भारत को (क्रे) सुपर कंप्यूटर देने से इनकार करने के बाद 1980 के दशक के अंत तक भारत में सुपर कंप्यूटर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ| भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर परम है, जो पुणे स्थित सी-डैक द्वारा अभिकल्पित एवं निर्मित सुपर कंप्यूटर की एक शृंखला है|


Related Questions - 1


सी.पी.यू. और मेमोरी, कंप्यूटर के _______ पर स्थित होते हैं।


A) आउटपुट डिवाइस
B) स्टोरेज डिवाइस
C) एक्सपैंशन बोर्ड
D) मदरबोर्ड

View Answer

Related Questions - 2


भारत में पहली बार कंप्यूटर पर आधारित 'ऑटोमेटेड टेलर मशीन' यानि 'ATM' का प्रयोग कब हुआ?


A) 1970
B) 1971
C) 1982
D) 1987

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

View Answer

Related Questions - 4


ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 5


प्रोसेसर को बनाने में प्रयुक्त विभिन्न घटकों को एक जगह एकत्रित किया जाता है ताकि स्मार्ट फोन में समा सके। इसे जाना जाता है-


A) टच ऑन ए चिप
B) मेमोरी ऑन ए चिप
C) प्रोसेसर ऑन ए चिप
D) सिस्टम ऑन ए चिप

View Answer