Question :

भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर है :


A) आर्यभट
B) विशाल
C) बुद्ध
D) परम

Answer : D

Description :


अमेरिका द्वारा भारत को (क्रे) सुपर कंप्यूटर देने से इनकार करने के बाद 1980 के दशक के अंत तक भारत में सुपर कंप्यूटर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ| भारत में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर परम है, जो पुणे स्थित सी-डैक द्वारा अभिकल्पित एवं निर्मित सुपर कंप्यूटर की एक शृंखला है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर परियोजना है?


A) परम पद्म
B) चिप्स
C) फ्लोसाल्वर मार्क
D) अनुपम

View Answer

Related Questions - 2


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 3


Blue Pacific क्या है?


A) कंप्यूटर
B) मोबाइल हैंडसेट
C) इंटरनेट विज़न
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 5


विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है-


A) परम-10000
B) जे-8
C) येन्हा-3
D) फ्रंटियर

View Answer