Question :

निम्न में से कौन हार्डवेयर नहीं है ?


A) चुंबकीय टेप
B) प्रिंटर
C) असेंबलर
D) सी.आर.टी.

Answer : C

Description :


असेंबलर एक हार्डवेयर नहीं है बल्कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो असेंबली भाषा (Assembly Language) में लिखे कंप्यूटर प्रोग्रामों को मशीन भाषा में परिवर्तित (Convert) कर देता है जबकि चुंबकीय टेप, प्रिंटर व सी.आर.टी. हार्डवेयर उपकरण के उदाहरण हैं|


Related Questions - 1


_______ उपयोगिता की सूची प्रदर्शित करता है जो कंप्यूटर सिस्टम को कॉन्फिगर करता है और सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर स्थापित करता है।


A) सहायता और समर्थन
B) रन
C) नियंत्रण कक्ष
D) कार्यपट्टी

View Answer

Related Questions - 2


वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |


A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू के ALU में _______ होते हैं।


A) रैम
B) बाइट स्पेस
C) रजिस्टर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


एम एस वर्ड डाक्यूमेंट में दूसरे लाइन में जाने के लिए किस ‘की’ का प्रयोग होता है ?


A) एन्टर की
B) एस्केप की
C) शिफ्ट की
D) रिटर्न की

View Answer

Related Questions - 5


सिम (SIM) का पूरा स्वरुप (Full Form) है-


A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
B) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मशीन
C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
D) सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल

View Answer