दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |
(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|
(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत
Answer : B
Description :
दिए गए दोनों कथन गलत है, क्योंकि कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता एवं दक्षता के साथ करने की क्षमता बहुपयोगिता (Versatility) कहलाती है और कंप्यूटर की कर्मठता (Diligence) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान या एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
Related Questions - 1
इंस्ट्रक्शन सेट में प्रत्येक इंस्ट्रक्शन व्यक्त होता है _______ में।
A) माइक्रो कोड
B) मिनी कोड
C) एड्रेस कोड
D) मैक्रो कोड
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?
A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.
Related Questions - 3
ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?
A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
Related Questions - 4
कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।
A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर
Related Questions - 5
100 MHz क्लॉक आवृत्ति से युक्त एक माइक्रोप्रोसेसर की क्लॉक अवधि होगी-
A) 1 ns
B) 10 ns
C) 100 ns
D) 1000 ns