Question :

दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

Answer : B

Description :


दिए गए दोनों कथन गलत है, क्योंकि कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता एवं दक्षता के साथ करने की क्षमता बहुपयोगिता (Versatility) कहलाती है और कंप्यूटर की कर्मठता (Diligence) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान या एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?


A) माउस पैड
B) टच पैड
C) की-बोर्ड
D) ऑप्टिकल स्कैनर

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?


A) एक्सक्यूटिंग
B) प्रोसेसिंग
C) कंट्रोलिंग
D) अंडरस्टैंडिंग

View Answer

Related Questions - 3


पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है-


A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC

View Answer

Related Questions - 4


‘आधुनिक कंप्यूटर का जनक’ किसे कहा जाता है?


A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
B) बिल गेट्स
C) माइकल फैराडे
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer

Related Questions - 5


भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?


A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ

View Answer