दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |
(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|
(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत
Answer : B
Description :
दिए गए दोनों कथन गलत है, क्योंकि कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता एवं दक्षता के साथ करने की क्षमता बहुपयोगिता (Versatility) कहलाती है और कंप्यूटर की कर्मठता (Diligence) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान या एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|
Related Questions - 1
सुपर कंप्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड कैसे मापी जाती है ?
A) EFTS द्वारा
B) MPG द्वारा
C) TIFE द्वारा
D) FLOPS द्वारा
Related Questions - 2
एक बड़ा और महंगा कंप्यूटर है जिसमें एक साथ सैकड़ों या हजारों प्रयोक्ताओं के लिए डाटा प्रोसेस करने की क्षमता होती है|
A) हैंडहेल्ड कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) पर्सनल कंप्यूटर
D) टेबलेट कंप्यूटर
Related Questions - 3
कंप्यूटर किस माध्यम से आकड़ों (Data) को ग्रहण करता है?
A) आउटपुट
B) इनपुट
C) (A) और (B)
D) आकार
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?
A) साइबर स्पेस
B) अपलोड
C) प्रकाशीय भंडारण
D) मॉडेम
Related Questions - 5
कम्पाइलर द्वारा खोजी गई गलतियों को क्या कहा जाता है ?
A) लॉजिकल एरर
B) इन्टरनल एरर
C) सीमेन्टिक एरर
D) सिन्टैक्स एरर