Question :

कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

Answer : B

Description :


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा आंकड़ों (Data) को सूचना (Information) में परिवर्तित किया जाता है। इसका तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे कंप्यूटर, सर्वर तथा कैलकुलेटर का उपयोग करके डेटा एकत्र करना है। यह स्वचालित सूचना प्रसंस्करण के लिए एक और शब्द है।


Related Questions - 1


सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-


A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन-सा है?


A) नोटबुक
B) पर्सनल कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) सुपर कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 3


उच्च क्षमता वाला माइक्रोप्रोसेसर है।


A) पेन्टियम, पेन्टियम प्रो
B) पेन्टियम II व III
C) पेन्टियम II
D) इनमें से सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किस कंपनी ने कुछ समय पहले एक टेराबाइट हार्ड ड्राइव क्षमता वाले भारत के पहले निजी कंप्यूटर को प्रवर्तित करने की घोषणा की थी?


A) इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज
B) विप्रो
C) एच.सी.एल. इन्फोसिस्टम
D) आई.बी.एम.

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस CPU रजिस्टर में निष्पादित किए जाने वाले अगले इंस्ट्रक्शन का एड्रेस होता है?


A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्युमुलेटर
C) मेमोरी बफर रजिस्टर
D) मेमोरी एड्रेस रजिस्टर

View Answer