Question :

कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

Answer : B

Description :


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा आंकड़ों (Data) को सूचना (Information) में परिवर्तित किया जाता है। इसका तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे कंप्यूटर, सर्वर तथा कैलकुलेटर का उपयोग करके डेटा एकत्र करना है। यह स्वचालित सूचना प्रसंस्करण के लिए एक और शब्द है।


Related Questions - 1


संगणक या कंप्यूटर शब्दावली में FTP का असंक्षिप्त रूप क्या है?


A) फाइनल ट्रांसफर पोजीशन
B) फाइल ट्रांसफर पोजीशन
C) फाइल ट्रांसफर पैकेट
D) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

View Answer

Related Questions - 2


'PC' का अर्थ है-


A) Private Computer
B) Personal Computer
C) Professional Computer
D) Personal Calculator

View Answer

Related Questions - 3


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में, ________ हमें चुने गए पैराग्राफ को बाईं ओर खिसकाने की अनुमति देता है |


A) डिक्रीज इंडेंट
B) इनक्रीज इंडेंट
C) दोगुना इंडेंट
D) एकल इंडेंट

View Answer

Related Questions - 5


डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-


A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट

View Answer