Question :

कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

Answer : B

Description :


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा आंकड़ों (Data) को सूचना (Information) में परिवर्तित किया जाता है। इसका तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे कंप्यूटर, सर्वर तथा कैलकुलेटर का उपयोग करके डेटा एकत्र करना है। यह स्वचालित सूचना प्रसंस्करण के लिए एक और शब्द है।


Related Questions - 1


भारत का IT वर्ष अस्तित्व में आया?


A) 2003
B) 2002
C) 2001
D) 2000

View Answer

Related Questions - 2


कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?


A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है

View Answer

Related Questions - 3


सी.पी.यू के ALU में _______ होते हैं।


A) रैम
B) बाइट स्पेस
C) रजिस्टर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


शासन के लिए कंप्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है-


A) कंप्यूटर गवर्नेंस
B) ई-मेल गवर्नेंस
C) इंटरनेट गवर्नेंस
D) ई-गवर्नेंस

View Answer

Related Questions - 5


किसी दूसरे सिस्टम में अनऑथराइज्ड एक्सेस करने की प्रक्रिया कहलाती है-


A) रिट्रीविंग
B) डिक्रिप्शन
C) हैकिंग
D) शेयरिंग

View Answer