Question :

कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा _______ सूचना (Information) में परिवर्तित किए जाते हैं।


A) प्रोसेसर
B) डेटा
C) इनपुट
D) नंबर

Answer : B

Description :


कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा आंकड़ों (Data) को सूचना (Information) में परिवर्तित किया जाता है। इसका तात्पर्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे कंप्यूटर, सर्वर तथा कैलकुलेटर का उपयोग करके डेटा एकत्र करना है। यह स्वचालित सूचना प्रसंस्करण के लिए एक और शब्द है।


Related Questions - 1


पहला कंप्यूटर बनाया गया था-


A) बिल गेट्स द्वारा
B) बिल क्लिंटन द्वारा
C) चार्ल्स बैबेज द्वारा
D) मार्कोनी द्वारा

View Answer

Related Questions - 2


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन तर्क के रूप में पारित मानों में से सबसे छोटे मान को लौटाती है |


A) LEAST
B) LESS
C) MIN
D) LOW

View Answer

Related Questions - 3


________ एचटीएमएल को पढ़ने और उनकी व्याख्या करने के अनुकूल डिजाइन किए जाते हैं |


A) ब्राउजर
B) जावास्क्रिप्ट
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer

Related Questions - 4


प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग हैं-


A) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
B) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
D) कंट्रोल यूनिट, रजिस्टर और RAM

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer