_______ एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है।
A) माइक्रोप्रोसेसर
B) कंट्रोल यूनिट
C) फ्लॉपी डिस्क
D) रोम (ROM)
Answer : A
Description :
माइक्रोप्रोसेसर एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी स्मृति (Memory) में संचित निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है। माइक्रोप्रोसेसर, CPU का एक छोटा रूप होता है।
Related Questions - 1
सिम (SIM) का पूरा स्वरुप (Full Form) है-
A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
B) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मशीन
C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
D) सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल
Related Questions - 2
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जो दिए गए मानदंड के अनुरूप रेंज के भीतर होते हैं |
A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM
Related Questions - 3
कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|
A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स
Related Questions - 4
सी.पी.यू. (C.P.U.) द्वारा मेमोरी में किसी लोकेशन के एक्सेस में लगने वाला समय निम्न में से कौन सा है?
A) निर्देश चक्र
B) मेमोरी फॉर्मेटिंग टाइम
C) सी.पी.यू. आवृत्ति
D) मेमोरी एक्सेस टाइम
Related Questions - 5
डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?
A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी