Question :

_______ एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी मेमोरी में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है।


A) माइक्रोप्रोसेसर
B) कंट्रोल यूनिट
C) फ्लॉपी डिस्क
D) रोम (ROM)

Answer : A

Description :


माइक्रोप्रोसेसर एक मल्टीपरपज, प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो इनपुट के रूप में डिजिटल डाटा एक्सेप्ट करता है, अपनी स्मृति (Memory) में संचित निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में रिजल्ट प्रोवाइड करता है। माइक्रोप्रोसेसर, CPU का एक छोटा रूप होता है।


Related Questions - 1


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer

Related Questions - 2


ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 3


कौन मस्तिक की कार्यप्रणाली की नकल करने वाला सबसे छोटा और सबसे तीव्र गति वाला कंप्यूटर होगा-


A) सुपर कंप्यूटर
B) क्वांटम कंप्यूटर
C) परम-10000
D) IBM चिप्स

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय सुपर कंप्यूटर का जनक कौन कहलाता है?


A) रघुनाथ माशेलकर
B) विजय भटकर
C) जयंत नीर्लिकर
D) नंदन नीलेकणी

View Answer

Related Questions - 5


पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-


A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer