Question :

सिम (SIM) का पूरा स्वरुप (Full Form) है-


A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
B) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मशीन
C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
D) सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल

Answer : A

Description :


सिम (SIM) शब्द 'सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल' (Subscriber Identity Module) का लघुरूप (Short Form) है| यह एक एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) है, जिसमें मोबाइल फोन या कंप्यूटरों पर मोबाइल टेलीफोनी के लिए आवश्यक 'सर्विस' सब्सक्राइबर की संचित रहती है|


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन हार्डवेयर नहीं है ?


A) की-बोर्ड
B) माउस
C) विंडोज-XP
D) ROM

View Answer

Related Questions - 2


एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |


A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर-

 

1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है|

2. आंकड़ों के विश्लेषण करने के लिए सक्षम है|

3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है|

4. कभी-कभी वायरस द्वारा आक्रमित होता है|

 

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 4
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन CPU का (के) भाग नहीं है?


A) प्राइमरी स्टोरेज
B) रजिस्टर
C) कंट्रोल यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कंप्यूटर कौन-सा है?


A) एकॉर्न एटम
B) क्रे-1
C) PCW
D) PET

View Answer