सिम (SIM) का पूरा स्वरुप (Full Form) है-
A) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल
B) सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मशीन
C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन
D) सेल्फ आइडेंटिटी मॉड्यूल
Answer : A
Description :
सिम (SIM) शब्द 'सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल' (Subscriber Identity Module) का लघुरूप (Short Form) है| यह एक एकीकृत परिपथ (Integrated Circuit) है, जिसमें मोबाइल फोन या कंप्यूटरों पर मोबाइल टेलीफोनी के लिए आवश्यक 'सर्विस' सब्सक्राइबर की संचित रहती है|
Related Questions - 1
________ का उपयोग करते हुए डिजिटल चित्रों का आकार बदला जा सकता है, उन्हें टैग किया जा सकता है, इन्हें ड्रैग एंड ड्राप विकल्प द्वारा एल्बम में सजाया जा सकता है, बाहरी उपयोग के लिए तस्वीरों को भेजा जा सकता है (ई-मेल या प्रिंट) |
A) डाटा ऑर्गेनाइजर
B) फेसबुक ऑर्गेनाइजर
C) इमेज ऑर्गेनाइजर
D) मीडिया ऑर्गेनाइजर
Related Questions - 2
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|
4. एक अत्याधुनिक संरचना की|
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी
Related Questions - 3
मेगाहर्ट्ज या 'MHz' शब्द का अर्थ है :
A) सौ साइकिल्स प्रति मिनट
B) एक हजार साइकिल्स प्रति सेकंड
C) बिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
D) मिलियंस साइकिल्स प्रति सेकंड
Related Questions - 4
कंप्यूटर अंग्रेजी भाषा (English Language) के किस शब्द से बना है?
A) कंप्यूट
B) कंप्यूटर
C) एनालॉग
D) डिजिटल
Related Questions - 5
सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?
A) राउंड-रोबिन अनुसूची कलन विधि
B) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
C) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
D) एस.जे.एफ. अनुसूची कलन विधि