Question :
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Answer : D
डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Answer : D
Description :
डेटा की इंटेग्रिटी से आशय आंकड़ों की निरंतरता तथा उसकी शुद्धता (Accuracy) से है| डेटा की इंटेग्रिटी में बाधा आने का प्रमुख कारण, डेटा की अतिरेकता (Data Redundancy) है| कैश फाइल्स के कारण कभी-कभी इसकी अखंडता में बाधा आने लगती है|
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में ‘नोट पैड’ एक टेक्स्ट संपांदक हैं?
A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिनटोश
Related Questions - 2
किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-
1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|
2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|
3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|
4. एक अत्याधुनिक संरचना की|
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के बारे में गलत हैं?
A) कंट्रोल यूनिट उस क्रम को नियंत्रित करती है जिसमें निर्देश डालते हैं और प्रोसेसर से निकालते हैं और निर्देशों को कैसे निष्पादित किया जाता है।
B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) को कंप्यूटर का गणितीय मस्तिष्क भी कहा जाता है।
C) कंट्रोल यूनिट संचालन क्रम को निर्देशित और प्रबंधित करती है।
D) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (ALU) इनपुट लेने, इसे संकेत में बदलने और आगे के संचालन के लिए इसे संग्रहीत करने के लिए जिम्मेदार है।
Related Questions - 4
ALU (एएलयू) का पूर्ण रूप _______ है।
A) एसेम्बली लॉजिक यूनिट
B) अरिथमेटिक लॉजिकल ऐरे
C) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
D) अरिथमेटिक लॉजिकल यूनिट
Related Questions - 5
विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?
A) सी.डी.सी. 6600
B) युजसनेट
C) सी.ओ.एम.ओ.डी.ओ.आर.वीक/20
D) पी.ए.आर.ए.एम. - 10000