Question :
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Answer : D
डेटा की इंटेग्रिटी (अखंडता) में बाधा आने का एक कारण है-
A) डेटा उपलब्धता पर नियंत्रण
B) डेटा की असंगति
C) डेटा का सुरक्षात्मक नियंत्रण
D) डेटा की अतिरेकता
Answer : D
Description :
डेटा की इंटेग्रिटी से आशय आंकड़ों की निरंतरता तथा उसकी शुद्धता (Accuracy) से है| डेटा की इंटेग्रिटी में बाधा आने का प्रमुख कारण, डेटा की अतिरेकता (Data Redundancy) है| कैश फाइल्स के कारण कभी-कभी इसकी अखंडता में बाधा आने लगती है|
Related Questions - 1
पेरीफेरल इक्विपमेंट का एक उदाहरण है-
A) प्रिंटर
B) CPU
C) स्प्रेडशीट
D) माइक्रो कंप्यूटर
Related Questions - 2
सिस्टम बस को तीन कार्यात्मक समूहों में विभाजित किया गया है। निम्नलिखित में से सबसे उचित विकल्प चुनिए-
A) डेटा बस, एड्रेस बस और कंट्रोल बस
B) स्टार बस, मेश बस और डेटा बस
C) कंट्रोल बस, डेटा बस और स्टार बस
D) एड्रेस बस, स्टार बस और मेश बस
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है?
A) प्लॉटर
B) मैग्नेटिक इंक करैक्टर रिकोग्नीशन (एम. आई. सी. आर.)
C) ऑप्टिकल मार्क (रिकोग्नीशन (ओ. एम. आर.)
D) बारकोड रीडर
Related Questions - 4
निम्न में से कौन कंप्यूटर सिस्टम में कंप्यूटर के सभी घटकों का प्रबंधन व संचालन तथा समन्वयन का कार्य करता है?
A) इनपुट इकाई
B) आउटपुट इकाई
C) कंट्रोल इकाई
D) अर्थमेटिक इकाई
Related Questions - 5
त्रुटि मुक्त गणना करने की क्षमता, एक कंप्यूटर की ________ विशेषता का प्रतिनिधित्व करती है|
A) गति
B) आई क्यू
C) शुद्धता
D) क्षमता