Question :

'परम' पद निम्नलिखित में से सम्बंधित है-


A) कंप्यूटरीकरण
B) मिसाइल
C) दवाइयों की पद्धति
D) मौसम विज्ञान

Answer : A

Description :


'परम' पद कंप्यूटरीकरण से सम्बंधित है| पुणे की सी-डैक (C-DAC) संस्था द्वारा परम शृंखला में अनेक सुपर कंप्यूटरों का विकास (Development) किया गया है| परम-10000, परम पद आदि इसी शृंखला (Series) के तीव्र गति वाले कंप्यूटर हैं|


Related Questions - 1


एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) सुपर कंप्यूटर
C) नोटबुक कंप्यूटर
D) एम्बेडेड कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 2


नेटवर्क के अंदर बहुत से कंप्यूटरों द्वारा भेजे गए भरी मात्रा में डाटा के अत्यधिक भर जाने पर नेटवर्क डाटा नहीं दे पाता, उसे क्या कहते हैं?


A) एक्सेस कन्ट्रोल
B) कन्जेशन
C) एरर प्रोपेगेशन
D) डेडलॉक

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर का दिमाग है।


A) सीपीयू (CPU)
B) मेमोरी (memory)
C) आई/ओ डिवाइस (I/O device)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?


A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क

View Answer

Related Questions - 5


डिजिटलीकरण संदर्भित करता है-


A) एनालॉग से डिजिटल में रूपांतरण
B) डिजिटल से एनालॉग में रूपांतरण
C) बिजली से एनालॉग का उपयोग
D) भौतिक मात्राओं को बदलना

View Answer