'परम' पद निम्नलिखित में से सम्बंधित है-
A) कंप्यूटरीकरण
B) मिसाइल
C) दवाइयों की पद्धति
D) मौसम विज्ञान
Answer : A
Description :
'परम' पद कंप्यूटरीकरण से सम्बंधित है| पुणे की सी-डैक (C-DAC) संस्था द्वारा परम शृंखला में अनेक सुपर कंप्यूटरों का विकास (Development) किया गया है| परम-10000, परम पद आदि इसी शृंखला (Series) के तीव्र गति वाले कंप्यूटर हैं|
Related Questions - 1
इनमें से कौन कंप्यूटर सिस्टम के हार्डवेयर घटक हैं?
(i) इनपुट डिवाइस
(ii) आउटपुट डिवाइस
(iii) डिवाइस ड्राइवर
(iv) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
A) (i), (ii), (iv)
B) (ii), (iii), (iv)
C) (i), (ii), (iii)
D) (i), (iii), (iv)
Related Questions - 2
कंप्यूटर के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
A) यह एक लॉजिकल मशीन है और सूचना को प्रोसेस करती है
B) इसने जो भी कोई सूचना स्टोर की है यह उस तक पहुँच सकता है
C) इसमें कोई भावावेग नहीं होता, इसकी अपनी कोई भावना या चाहत नहीं होती
D) यह अप्रतिबंधित ढंग से अपनी सूचना तक पहुंचता है
Related Questions - 3
अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।
II. डेटा का संग्रह करता है।
III. तुलनाएं करता है
IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।
प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?
A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन मिनी कंप्यूटर के बारे में गलत है?
A) मिनी कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर से सस्ते होते हैं|
B) मिनी कंप्यूटर बहु-उपयोगकर्ता कंप्यूटर सिस्टम हैं|
C) मिनी कंप्यूटर मध्यम साइज के कंप्यूटर होते हैं|
D) मिनी कंप्यूटर में स्टोरेज और स्पीड मेनफ्रेम कंप्यूटर और सुपर कंप्यूटर से कम होती है|
Related Questions - 5
जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है-
A) आउटपुट
B) स्टोरेज
C) प्रोसेसिंग
D) इनपुट