Question :

'परम' पद निम्नलिखित में से सम्बंधित है-


A) कंप्यूटरीकरण
B) मिसाइल
C) दवाइयों की पद्धति
D) मौसम विज्ञान

Answer : A

Description :


'परम' पद कंप्यूटरीकरण से सम्बंधित है| पुणे की सी-डैक (C-DAC) संस्था द्वारा परम शृंखला में अनेक सुपर कंप्यूटरों का विकास (Development) किया गया है| परम-10000, परम पद आदि इसी शृंखला (Series) के तीव्र गति वाले कंप्यूटर हैं|


Related Questions - 1


इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?


A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट

View Answer

Related Questions - 2


सुपर कंप्यूटर के लिए शब्द लंबाई की परास होती है-


A) 16 बिट तक
B) 32 बिट तक
C) 64 बिट तक
D) 128 बिट तक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम है ?


A) BASIC
B) LINUX
C) JAVA
D) FORTRAN

View Answer

Related Questions - 4


किसी व्यवस्था के कंप्यूटरीकरण में आवश्यकता होती है-

 

1. उसको करने की दृढ़ इच्छाशक्ति की|

2. संबंधित वित्तीय संसाधनों की|

3. जनशक्ति के प्रशिक्षण की|

4. एक अत्याधुनिक संरचना की|

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1, 2 और 3
D) चारों सभी

View Answer

Related Questions - 5


किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?


A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज

View Answer