Question :
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer : C
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer : C
Description :
CPU cache का प्रयोग कंप्यूटर के CPU द्वारा मुख्य स्मृति (Main Memory) के आंकड़ों (Data) को एक्सेस करने में लगने वाले समय और ऊर्जा को घटाने में किया जाता है। एक CPU cache छोटी तथा ज्यादा तेज स्मृति होती है, जो मुख्य स्मृति में बार-बार इस्तेमाल होने वाले निरुपित (Denote) स्थानों के डेटा की कॉपी सुरक्षित रखती है, जिससे उन्हें त्वरित रूप से CPU द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
Related Questions - 1
कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-
A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी
Related Questions - 2
एकल चिप पर कंप्यूटर (computer) को कहा जाता है-
A) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
B) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
C) एसेम्बलर (assembler)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से सूचना (Information) के गुण हैं-
A) संक्षिप्तता
B) अर्थपूर्णता
C) यथार्थता
D) सभी
Related Questions - 4
भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?
A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ
Related Questions - 5
कंप्यूटर किस माध्यम से आकड़ों (Data) को ग्रहण करता है?
A) आउटपुट
B) इनपुट
C) (A) और (B)
D) आकार