Question :
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer : C
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer : C
Description :
CPU cache का प्रयोग कंप्यूटर के CPU द्वारा मुख्य स्मृति (Main Memory) के आंकड़ों (Data) को एक्सेस करने में लगने वाले समय और ऊर्जा को घटाने में किया जाता है। एक CPU cache छोटी तथा ज्यादा तेज स्मृति होती है, जो मुख्य स्मृति में बार-बार इस्तेमाल होने वाले निरुपित (Denote) स्थानों के डेटा की कॉपी सुरक्षित रखती है, जिससे उन्हें त्वरित रूप से CPU द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में ‘नोट पैड’ एक टेक्स्ट संपांदक हैं?
A) विंडोज
B) गूगल क्रोम
C) मोजिला फायरफॉक्स
D) मैकिनटोश
Related Questions - 2
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Related Questions - 3
कंप्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियां (Error) किस कारण होती हैं?
A) क्रमादेश त्रुटि (Program Error)
B) हार्डवेयर की विफलता
C) मीडिया में दोष
D) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि
Related Questions - 4
कंप्यूटरों के संदर्भ में कम्पैटिबिलिटी का क्या अर्थ है?
A) सॉफ्टवेयर प्रयोक्ता के लिए सही काम कर रहा है
B) यह जॉब को हैंडल करने के लिए वर्सटाइल है
C) सॉफ्टवेयर कंप्यूटर पर चलने में समर्थ है
D) सॉफ्टवेयर पहले इनस्टॉल किए गए सॉफ्टवेयर के साथ ही चल रहा है
Related Questions - 5
'विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस' मनाया जाता है-
A) 2 दिसम्बर को
B) 5 जुलाई को
C) 14 नवंबर को
D) 3 नवंबर को