इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer : C
Description :
CPU cache का प्रयोग कंप्यूटर के CPU द्वारा मुख्य स्मृति (Main Memory) के आंकड़ों (Data) को एक्सेस करने में लगने वाले समय और ऊर्जा को घटाने में किया जाता है। एक CPU cache छोटी तथा ज्यादा तेज स्मृति होती है, जो मुख्य स्मृति में बार-बार इस्तेमाल होने वाले निरुपित (Denote) स्थानों के डेटा की कॉपी सुरक्षित रखती है, जिससे उन्हें त्वरित रूप से CPU द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
Related Questions - 1
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जिनमें तर्कों की सूची में दी गयी संख्याएँ होती हैं |
A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सुपर कंप्यूटर्स प्राथमिक रूप से किसके लिए उपयोगी है?
A) इनपुट-आउटपुट इंटेंसिव प्रोसेसिंग के लिए
B) डाटा-रिट्राइवल ऑपरेशन्स के लिए
C) मैथमेटिकल-इंसेंटिव साइंटिफिक एप्लीकेशन्स के लिए
D) इन सबके लिए
Related Questions - 4
ISDN का असंक्षिप्त रूप क्या है ?
A) इन्टरनेशनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
B) इंडियन सर्विस डिजिटल नेटवर्क
C) इंटीग्रेटेड सर्विस डिजिटल नेटवर्क
D) इंटरनल सर्विस डिजिटल नेटवर्क
Related Questions - 5
कंप्यूटर पर सेव (Save) की गई फाइल को फाइंड और लोड करने के लिए निम्नलिखित में से किस विकल्प का प्रयोग किया जाता है?
A) क्लोज कमांड को सेलेक्ट करना
B) न्यू कमांड को सेलेक्ट करना
C) सेव कमांड को सेलेक्ट करना
D) ओपन कमांड को सेलेक्ट करना