Question :

इनमें से कौन-सा कथन असत्य है? 

 

एक CPU cache-


A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।

Answer : C

Description :


CPU cache का प्रयोग कंप्यूटर के CPU द्वारा मुख्य स्मृति (Main Memory) के आंकड़ों (Data) को एक्सेस करने में लगने वाले समय और ऊर्जा को घटाने में किया जाता है। एक CPU cache छोटी तथा ज्यादा तेज स्मृति होती है, जो मुख्य स्मृति में बार-बार इस्तेमाल होने वाले निरुपित (Denote) स्थानों के डेटा की कॉपी सुरक्षित रखती है, जिससे उन्हें त्वरित रूप से CPU द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।


Related Questions - 1


पहला संक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कंप्यूटर है-


A) ENIAC
B) EDVAC
C) EDSAC
D) UNIVAC

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रकार के कंप्यूटरों में से सर्वाधिक शक्तिशाली कौन-सा है?


A) मिनी कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) सुपर कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?


A) प्रिंटर
B) कंपाइलर
C) माउस
D) की-बोर्ड

View Answer

Related Questions - 4


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer