Question :
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer : C
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
एक CPU cache-
A) मुख्य मेमोरी से छोटी तथा ज्यादा तेज मेमोरी है।
B) का प्रयोग मुख्य मेमोरी में अक्सर लगातार इस्तेमाल होने वाले निरूपित स्थानों को सुरक्षित रखने में करते हैं।
C) से प्रोसेसर द्वारा संचालित Read-Write क्रिया में मुख्य मेमोरी के बाद संपर्क किया जाता है।
D) का प्रयोग प्रोसेसर द्वारा मेमोरी तक पहुंचने में लगने वाले समय को घटाने में किया जाता है।
Answer : C
Description :
CPU cache का प्रयोग कंप्यूटर के CPU द्वारा मुख्य स्मृति (Main Memory) के आंकड़ों (Data) को एक्सेस करने में लगने वाले समय और ऊर्जा को घटाने में किया जाता है। एक CPU cache छोटी तथा ज्यादा तेज स्मृति होती है, जो मुख्य स्मृति में बार-बार इस्तेमाल होने वाले निरुपित (Denote) स्थानों के डेटा की कॉपी सुरक्षित रखती है, जिससे उन्हें त्वरित रूप से CPU द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
Related Questions - 1
वह व्यक्ति जो कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, उसे कहते हैं-
A) उपयोगकर्ता
B) सूचना
C) वैज्ञानिक
D) अभियंता
Related Questions - 2
एड्रेस बस केवल जोड़ता है।
A) सी.पी.यू एवं रोम
B) सी.पी.यू एवं रैम
C) ए.एल.यू एवं रैम
D) सी.पी.यू एवं मदरबोर्ड
Related Questions - 3
डेस्कटॉप पर किसी एप्लीकेशन को निम्नलिखित शॉर्टकट से खोला जा सकता है?
A) इसके शॉर्टकट पर डबल क्लिक करके
B) राइट क्लिक करके और 'ओपन' आप्शन चुनकर
C) आइकॉन को सेलेक्ट करके एवं एंटर प्रेस करके
D) इनमें से सभी
Related Questions - 4
एकल चिप पर सीपीयू (CPU) को कहा जाता है।
A) माइक्रोप्रोसेसर (microprocessor)
B) माइक्रोकंट्रोलर (microcontroller)
C) सौलिड-स्टेट युक्ति (solid-state device)
D) उपर्युक्त में से एक से अधिक