Question :

निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

Answer : A

Description :


टेक्स्ट को स्कैन करना कंप्यूटर का बुनियादी कार्य (Basic Work) नहीं है| यह कार्य स्कैनर द्वारा किया जाता है तथा स्कैन की हुई कॉपी कंप्यूटर के माध्यम से संचित या मुद्रित (Store or Print) की जाती है| अन्य विकल्पों के कार्य कंप्यूटर के बुनियादी कार्यों में शामिल हैं|


Related Questions - 1


'विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस' मनाया जाता है-


A) 2 दिसम्बर को
B) 5 जुलाई को
C) 14 नवंबर को
D) 3 नवंबर को

View Answer

Related Questions - 2


अरिथमेटिक एंड लॉजिक यूनिट

 

I. गणितीय संक्रियाएं पूरी करता है।

II. डेटा का संग्रह करता है।

III. तुलनाएं करता है

IV. निवेश युक्तियों के साथ संप्रेषण करता है।

 

प्रश्न - निम्नलिखित में से क्या सही है?


A) केवल I
B) केवल II
C) I और II
D) I और III

View Answer

Related Questions - 3


भारत का पहला कंप्यूटर कहां स्थापित किया गया था?


A) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु
C) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी लि., बर्नपुर
D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान, कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 4


कंप्यूट (Compute) का अर्थ होता है-


A) जोड़ना
B) घटाना
C) गणना
D) गुणा

View Answer

Related Questions - 5


अनेक घरेलू उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कंप्यूटर किस प्रकार के होते हैं?


A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
B) मिनी कंप्यूटर
C) माइक्रो कंप्यूटर
D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं

View Answer