Question :

निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

Answer : A

Description :


टेक्स्ट को स्कैन करना कंप्यूटर का बुनियादी कार्य (Basic Work) नहीं है| यह कार्य स्कैनर द्वारा किया जाता है तथा स्कैन की हुई कॉपी कंप्यूटर के माध्यम से संचित या मुद्रित (Store or Print) की जाती है| अन्य विकल्पों के कार्य कंप्यूटर के बुनियादी कार्यों में शामिल हैं|


Related Questions - 1


प्रयोगशाला 'समीर' की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1981
B) 1982
C) 1984
D) 1983

View Answer

Related Questions - 2


दशमलव संख्या 25 का द्विआधारी (बाइनरी) निरूपण है-


A) 10111
B) 11001
C) 11111
D) 11100

View Answer

Related Questions - 3


भारत में निर्मित प्रथम सुपर कंप्यूटर को क्या नाम दिया गया?


A) आकाश
B) परम
C) अर्जुन
D) सिद्धार्थ

View Answer

Related Questions - 4


_______ गणनाएं करने के लिए जिम्मेदार है और इसमें निर्णय करने वाली व्यवस्था होती है।


A) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
B) मेमोरी यूनिट
C) अर्थमैटिक एंड लॉजिक यूनिट
D) आउटपुट यूनिट

View Answer

Related Questions - 5


एक IP एड्रेस ________ बिट संख्या है |


A) 8
B) 32

View Answer