Question :

निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

Answer : A

Description :


टेक्स्ट को स्कैन करना कंप्यूटर का बुनियादी कार्य (Basic Work) नहीं है| यह कार्य स्कैनर द्वारा किया जाता है तथा स्कैन की हुई कॉपी कंप्यूटर के माध्यम से संचित या मुद्रित (Store or Print) की जाती है| अन्य विकल्पों के कार्य कंप्यूटर के बुनियादी कार्यों में शामिल हैं|


Related Questions - 1


वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |


A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

View Answer

Related Questions - 2


एक एकीकृत परिपथ (IC) चिप संयोजन अंगों, ________ से बने होते हैं |


A) सिलिकॉन
B) कॉपर
C) एल्युमिनियम
D) जर्मेनियम

View Answer

Related Questions - 3


कंप्यूटर के क्षेत्र में उभर रही नवीन प्रौद्योगिकी है-


A) आई.सी. प्रौद्योगिकी
B) पैरेलल प्रोसेसिंग सिस्टम
C) सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी
D) ट्रांजिस्टर प्रौद्योगिकी

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा कंप्यूटर हार्डवेयर नहीं है?


A) माउस
B) प्रिंटर
C) मॉनिटर
D) एक्सेल

View Answer

Related Questions - 5


________ विशेषता दो संगत सेलों के बीच की दूरी बताती है (पिक्सल में) |


A) चौड़ाई
B) ऊँचाई
C) सेलपैडिंग
D) सेलस्पेसिंग

View Answer