Question :

निम्न में से कौन-सा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?


A) टेक्स्ट को स्कैन करना
B) इनपुट को स्वीकार करना
C) डेटा को प्रोसेस करना
D) डेटा को स्टोर करना

Answer : A

Description :


टेक्स्ट को स्कैन करना कंप्यूटर का बुनियादी कार्य (Basic Work) नहीं है| यह कार्य स्कैनर द्वारा किया जाता है तथा स्कैन की हुई कॉपी कंप्यूटर के माध्यम से संचित या मुद्रित (Store or Print) की जाती है| अन्य विकल्पों के कार्य कंप्यूटर के बुनियादी कार्यों में शामिल हैं|


Related Questions - 1


विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग रणनीति है-


A) पश्चिम बंगाल सरकार की
B) तमिलनाडु सरकार की
C) हरियाणा सरकार की
D) आंध्र प्रदेश सरकार की

View Answer

Related Questions - 2


एक हार्डवेयर डिवाइस जो डेटा को अर्थपूर्ण इनफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है।


A) प्रोटेक्टर
B) आउटपुट डिवाइस
C) इनपुट डिवाइस
D) प्रोसेसर

View Answer

Related Questions - 3


गूगल द्वारा एंड्रोइड और ICS यूजर्स के लिए प्रारंभ की गई विडियो चैटिंग एप्लीकेशन का नाम क्या है ?


A) Dos
B) Dus
C) Dub
D) Duo

View Answer

Related Questions - 4


वेब में वेब पेजों और प्रोग्रामों के अनुरोध के लिए और उन्हें पूरा करने के लिए ________ का प्रोयाग होता है |


A) हाइपर टेक्स्ट मार्केटिंग लैंग्वेज
B) हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
C) हॉटमेल टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
D) होम टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

View Answer

Related Questions - 5


________ द्वारा एड्रेसिंग योजना को प्रयोग किया जाता है जिसे यूआरएल के नाम से जाना जाता है जो यह बताता है कि वेब पर फाइल कहाँ है?


A) जावास्क्रिप्ट
B) वर्ल्ड वाइड वेब
C) एसक्यूएल
D) स्ट्रिंग

View Answer