Question :

कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?


A) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज
B) मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड
C) माइक्रो इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग स्टोरेज
D) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट

Answer : B

Description :


कंप्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ मिलियन इंस्ट्रक्शन पर सेकंड (Million Instructions Per Second) होता है। यह कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति नापने की एक विधि है।


Related Questions - 1


डॉक्टर के द्वारा प्रयुक्त शब्द 'CAT' स्कैन का अर्थ है-


A) कंप्यूटर एनालिसिस टेस्ट
B) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टोमोग्राफी
C) कंप्यूटर एनालाइज्ड टोमोग्राफी
D) कंप्यूटराइज्ड एक्सियल टेस्ट

View Answer

Related Questions - 2


यदि आप अपने PC की कार्यक्षमता को बेहतर करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित को अपग्रेड करना होगा।


A) सी.पी.यू.
B) मॉनीटर
C) की-बोर्ड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


________ ऑप्टिकल डाटा स्टोरेज एक प्रौद्योगिकी है, जहाँ डाटा को ऑप्टिकल डिस्क पर कई पर्तों में भंडारित किया जाता है |


A) 3D
B) 30D
C) 300D
D) 3000D

View Answer

Related Questions - 4


त्रुटि मुक्त गणना करने की क्षमता, एक कंप्यूटर की ________ विशेषता का प्रतिनिधित्व करती है|


A) गति
B) आई क्यू
C) शुद्धता
D) क्षमता

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए कथनों के सही या गलत होने का निर्धारण कीजिए |

 

(i) कंप्यूटर की विभिन्न प्रकार के कार्यों को समान सटीकता और दक्षता के साथ करने की क्षमता 'कर्मठता (diligence)' कहलाती है|

(ii) कंप्यूटर की बहुपयोगिता (Versatiltiy) नामक विशेषता यह सुनिश्चित करती है की कंप्यूटर को कोई थकान एकाग्रता की कमी महसूस नहीं होती है|


A) (i) - सही, (ii) - सही
B) (i) - गलत, (ii) - गलत
C) (i) - गलत, (ii) - सही
D) (i) - सही, (ii) - गलत

View Answer