Question :

निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन-सा है?


A) नोटबुक
B) पर्सनल कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) सुपर कंप्यूटर

Answer : D

Description :


सुपर कंप्यूटर सबसे तीव्र गति वाला और सबसे बड़ा कंप्यूटर होता है| इसे तैयार करने में भी अत्यधिक लागत आती है| वस्तुत: यह सामान्य कंप्यूटर नहीं है बल्कि इसे विशिष्ट प्रयोजनों (Specific Purposes) हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं (Specialist Organization) द्वारा तैयार एवं प्रयोग किया जाता है| इसमें हजारों माइक्रोप्रोसेसर एक साथ जुड़कर डेटा को अत्यधिक तीव्र गति से संसाधित (Processed) करते हैं


Related Questions - 1


आई.सी.टी. (ICT) का तात्पर्य है-


A) इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी
B) इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी
C) इनफार्मेशन कोड टेक्निक्स
D) इंटीग्रेटेड सर्किट टेक्नोलॉजी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन ऑपरेटिंग सिस्टम है ?


A) BASIC
B) LINUX
C) JAVA
D) FORTRAN

View Answer

Related Questions - 3


सरलतम सीपीयू-अनुसूची कलन विधि क्या है?


A) राउंड-रोबिन अनुसूची कलन विधि
B) बहुस्तरीय अनुसूची कलन विधि
C) एफ.सी.एफ.एस. अनुसूची कलन विधि
D) एस.जे.एफ. अनुसूची कलन विधि

View Answer

Related Questions - 4


माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में ________ () फलन का उपयोग उन सेलों की संख्या की गिनती करने के लिए किया जाता है जिनमें तर्कों की सूची में दी गयी संख्याएँ होती हैं |


A) COUNTIF
B) COUNT
C) SUMCOUNT
D) COUNTSUM

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रकार के कंप्यूटरों में से सर्वाधिक शक्तिशाली कौन-सा है?


A) मिनी कंप्यूटर
B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
C) सुपर कंप्यूटर
D) माइक्रो कंप्यूटर

View Answer