निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन-सा है?
A) नोटबुक
B) पर्सनल कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) सुपर कंप्यूटर
Answer : D
Description :
सुपर कंप्यूटर सबसे तीव्र गति वाला और सबसे बड़ा कंप्यूटर होता है| इसे तैयार करने में भी अत्यधिक लागत आती है| वस्तुत: यह सामान्य कंप्यूटर नहीं है बल्कि इसे विशिष्ट प्रयोजनों (Specific Purposes) हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं (Specialist Organization) द्वारा तैयार एवं प्रयोग किया जाता है| इसमें हजारों माइक्रोप्रोसेसर एक साथ जुड़कर डेटा को अत्यधिक तीव्र गति से संसाधित (Processed) करते हैं
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सी एक डाटाबेस प्रबंधन प्रणाली नहीं है |
A) PostgreSQL
B) SAK
C) FoxPro
D) dBASE
Related Questions - 2
किसने पहला यांत्रिक कंप्यूटर बनाया जो भविष्य के कंप्यूटर के लिए प्रतिकृति सिद्ध हुआ ?
A) आर्किमिडिज
B) जॉन हैरिसन
C) की लुन
D) चार्ल्स बैबेज
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है ?
A) प्रिंटर
B) की-बोर्ड
C) माउस
D) प्रचालन तंत्र
Related Questions - 4
कोई व्यक्ति 'कंप्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल-
A) आवश्यक एप्लीकेशनों को चलाने में
B) एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में
C) प्रोग्राम लिखने में
D) दूसरे कंप्यूटर को हैक करने में
Related Questions - 5
कंप्यूटर प्रयोक्ता जो कंप्यूटर व्यावसायिक नहीं हैं, उन्हें कभी-कभी _______ कहते हैं|
A) पेरिफेरल यूजर्स
B) प्रोग्रामर्स
C) लाइब्रेरियनस
D) एन्ड यूजर्स