Question :

निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कंप्यूटर कौन-सा है?


A) नोटबुक
B) पर्सनल कंप्यूटर
C) लैपटॉप
D) सुपर कंप्यूटर

Answer : D

Description :


सुपर कंप्यूटर सबसे तीव्र गति वाला और सबसे बड़ा कंप्यूटर होता है| इसे तैयार करने में भी अत्यधिक लागत आती है| वस्तुत: यह सामान्य कंप्यूटर नहीं है बल्कि इसे विशिष्ट प्रयोजनों (Specific Purposes) हेतु विशेषज्ञ संस्थाओं (Specialist Organization) द्वारा तैयार एवं प्रयोग किया जाता है| इसमें हजारों माइक्रोप्रोसेसर एक साथ जुड़कर डेटा को अत्यधिक तीव्र गति से संसाधित (Processed) करते हैं


Related Questions - 1


डेटा रूपांतरण के साथ क्या सच नहीं हैं?


A) एक संस्करण से दूसरे संस्करण में अपग्रेड करना
B) एक लीगेसी सिस्टम से डेटा प्राप्त करना
C) अन्य मॉड्यूल से डेटा प्राप्त करना
D) यह मानक इम्पोर्ट प्रोग्राम का उपयोग कर सकता है

View Answer

Related Questions - 2


_______ केंद्रीय प्रकमन एकक (CPU) का सबसे पुराना प्रकार है।


A) क्वाड कोर
B) ट्रिपल कोर
C) डुअल कोर
D) सिंगल कोर

View Answer

Related Questions - 3


इलेक्ट्रॉनिक्स में ‘IC’ का पूर्ण रूप क्या है ?


A) इंटरनल सर्किट
B) इंडिपेंडेन्ट सर्किट
C) इंटीग्रेटेड सर्किट
D) इन-बिल्ट सर्किट

View Answer

Related Questions - 4


विद्या वाहिनी परियोजना निम्न में से किस पर बल देती हैं


A) कंप्यूटर शिक्षा पर
B) मूल्य शिक्षा पर
C) पर्यावरण शिक्षा पर
D) कौशल विकास पर

View Answer

Related Questions - 5


भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं-


A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह

View Answer